undefined

अलमासपुर श्मशान घाट को बनाया कूड़ा घर, लोगों में आक्रोश

अलमासपुर श्मशान घाट को बनाया कूड़ा घर, लोगों में आक्रोश
X

मुजफ्फरनगर। सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका परिषद् का हिस्सा बने अलमासपुर के वार्ड संख्या एक के अन्तर्गत आने वाले श्मशान घाट और पंचायत घर की भूमि को सफाई कर्मचारियों ने ही कूड़ा घर बनाकर रख दिया है। इसके खिलाफ लोगों में आक्रोश है और जिला प्रशासन से भी शिकायत कर कूड़ा डालने से रोकने की मांग की गयी है। यहां स्थानीय लोगों ने अपने प्रयासों से सौन्दर्यकरण का कार्य भी कराने का दावा किया है, वहीं सभासद पति का कहना है कि लोगों की शिकायत झूठी है और उनके द्वारा मौके पर सफाई कराई है। जबकि सभासद के दावे की पोल खोलने के लिए स्थानीय लोगों ने मौके के फोटो भी सौंपे हैं। बता दें कि अलमासपुर में पंचायत घर के पास ही पानी की टंकी, सार्वजनिक शौचालय और श्मशान की भूमि है। यहां पर पंचायत घर के बराबर में ही श्मशान की भूमि पर गेट लगाया गया है। यहां गेट होने के बावजूद भी सार्वजनिक शौचालय के सामने श्मशान घाट की भूमि पर काफी कूड़ा और गंदगी रोजाना डाली जा रही है। वार्ड के नागरिक कुलदीप सिंह सहित अन्य लोगों ने इस मामले में कड़ा आक्रोश जताते हुए सभासद पति ललित कुमार पर ही पालिका के सफाई कर्मचारियों से कूड़ा यहां डलवाने का काम कराने के आरोप लगाये गये हैं। स्थानीय नागरिकों ने चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और जिला प्रशासन से इस मामले में जांच कराये जाने की मांग करते हुए कहा कि श्मशान की भूमि को कूड़ा घर बनाया जा रहा है। सार्वजनिक शौचालय के सामने ही गन्दगी होने से लोगों को इसका लाभ भी नहीं मिल पा रहा है। यदि यहां से गन्दगी नहीं हटाई गई तो वो प्रदर्शन करेंगे।

Next Story