undefined

एंटीरोमियो टीम के चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्प

न्टी रोमियों टीम द्वारा छात्राओं को घरेलू हिंसा, बाल अपराध, यौन उत्पीड़न, सेफ-अनसेफ टच आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई।

एंटीरोमियो टीम के चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्प
X

मुजफ्फरनगर। मिशन शक्ति के अंतर्गत आज एंटी रोमियो टीम प्रभारी मीनाक्षी शर्मा ने नई मंडी क्षेत्र में चलाया चेकिंग अभियान वही सड़क पर खड़े व गुजर रहे जैन गल्र्स इंटर कालेज के सामने से युवाओं को रोक रोक कर की पूछताछ बिना मास्क लगाए युवकों को जम कर हड़काया या एवं अवांछित तत्वों को सड़क पर देख कर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी देकर जमकर हड़काया वही एंटी रोमियो टीम प्रभारी मीनाक्षी शर्मा के चैकिंग अभियान से हड़कंप मच गया इसी कड़ी में मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में भी टीम ने जागरूक किया।

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस व एन्टी रोमियों टीम द्वारा छात्राओं को घरेलू हिंसा, बाल अपराध, यौन उत्पीड़न, सेफ-अनसेफ टच आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा हेतु हेल्पलाईन नम्बर जैसे डाॅयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090 इत्यादि के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आपात स्थिति होने पर इन सेवाओं के उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही एन्टी रोमियो टीम द्वारा स्कूलध्कॉलेज के बाहर खड़े युवकों से खड़े होने का कारण पूछा तथा बिना वजह खड़े न होने की सख्त हिदायत दी गयी।

Next Story