मारपीट का मुकदमा दर्ज

X
Nayan Jagriti News6 May 2024 2:20 PM IST
खतौली। अपने बेटों के साथ घर लौट रहे एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने हमला बोलकर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
थाना खतौली के मौहल्ला इस्लामनगर निवासी मुस्तकीम ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह अपने बेटों के साथ शाहनजर कालोनी से अपने घर आ रहा था। रास्ते में शाकिर, शोएब, सलीम, अमन निवासी इस्लामनगर ने उन्हें घेर कर गाली गलौच शुरू कर दी। विरोध करने पर उन्होंने जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया। चीख पुकार की आवाज पर आसपास के लोगों को आता देख हमलावर भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Next Story