सहायक आयुक्त खाद्य डा. चमन लाल ने शिवा ढाबा का किया औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। सहायक आयुक्त खाद्य डा. चमन लाल के द्वारा नेशनल हाइवे- 58 मेरठ रोड, निकट भंगेला के पास संचालित शिवा ढाबा का औचक निरीक्षण किया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को अपर ज़िलाधिकारी वित्त गजेंद्र सिंह द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में नेशनल हाईवे- 58 मेरठ रोड, निकट भंगेला के पास संचालित शिवा ढाबा का सहायक आयुक्त खाद्य डा. चमन लाल के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय शिवा ढाबा के मालिक पवन कुमार उपस्थित रहे जिन्होंने मौके पर खाद्य कारोबार संचालन से संबंधित एफएसएसएआई का सर्टिफिकेट संख्या 22720392000235 वैधता 14.10.2024 प्रस्तुत किया, साथ ही विभाग द्वारा भोजन की गुणवत्ता व किचन की भी जांच की गई। ढाबे के पीछे की तरफ संचालित कमरों की भी गहनता से जांच एवं उनके संबंध में ढाबा स्वामी से पूछताछ भी की गई। सहायक आयुक्त खाद्य डा.चमन लाल के साथ निरीक्षण के समय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विवेक कुमार व खाद्य सहायक वारियाक्ष दीक्षित उपस्थित रहे। निरीक्षण से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट अपर जिलाधिकारी वित्त को आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की जाएगी।