कांवड़ यात्रा को लेकर भाकियू नेता ने एसडीएम से की वार्ता
-आवारा पशु, मीट दुकानें और जलभराव पर जताई चिंता

खतौली। आगामी कांवड़ यात्रा को लेकर क्षेत्रीय तैयारियों पर चिंता जताते हुए भारतीय किसान यूनियन के मंडल प्रभारी अशोक घटायन ने खतौली के एसडीएम से टेलिफोनिक वार्ता कर विभिन्न समस्याओं पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा प्रारंभ होने जा रही है और ऐसे में सड़क पर घूमने वाले आवारा पशु और मीट की दुकानें वातावरण को अशांत करने का प्रयास कर सकती हैं।
अशोक घटायन ने प्रशासन से मांग की कि आवारा गोवंश को तत्काल गौशालाओं में शिफ्ट कराया जाए और जिन लोगों के पास पालतू जानवर हैं उन्हें हिदायत दी जाए कि वे यात्रा के दौरान अपने पशुओं को बांधकर रखें। इसके साथ ही उन्होंने मीट की दुकानों को यात्रा मार्ग पर समय से पहले पूरी तरह बंद करने की भी मांग रखी।
भाकियू नेता ने जलभराव की समस्या पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि कई अंडरपासों में बरसात के कारण जलभराव हो जाता है, जिससे कांवड़ यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने एसडीएम से अनुरोध किया कि ऐसे अंडरपासों में मोटर पंप लगाकर समय से पानी निकाला जाए ताकि श्रद्धालु आसानी से गुजर सकें। इसके अतिरिक्त, अशोक घटायन ने कांवड़ पटरी मार्ग की सफाई, बिजली व्यवस्था को दुरुस्त रखने, ट्रांसफार्मरों और खंभों की बैरिकेडिंग करने, पेड़ों की कटिंग कराने की मांग की। गंगनहर पुल पर भी विशेष ध्यान देने का आग्रह किया ताकि कोई भी श्रद्धालु पुल से कूदकर नहर में स्नान का प्रयास न करे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि पुल के दोनों ओर मजबूत अवरोधक लगाए जाएं। कुल मिलाकर भाकियू नेता ने कांवड़ यात्रा की शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन से समय रहते ठोस प्रबंध करने की मांग की है।