लापरवाही बरतने पर भोपा इंस्पेक्टर संस्पेंड, मंसूरपुर इंचार्ज लाइन हाजिर

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजीव सुमन ने जिले के दो थाना प्रभारियों पर सख्त कार्यवाही की है। लापरवाही बरतने के मामले में उन्होंने भोपा थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया है तो वहीं मन्सूरपुर थाना इंचार्ज को लाइन हाजिर किया गया है। एसएसपी द्वारा दो थाना प्रभारियों पर कार्यवाही को लेकर पुलिस में हलचल मची है।
बता दें कि भोपा क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर के पूर्व ग्राम प्रधान मैनपाल को कुछ लोगों के द्वारा धमकियां दी जा रही थी। इसी को लेकर उसने पुलिस में शिकायत की और सुरक्षा की मांग की थी। पूर्व प्रधान को सुरक्षा के लिए दो सिपाही उपलब्ध कराये गये थे, सिपाहियों की तैनाती और पुलिस सुरक्षा के बावजूद भी आधा दर्जन बदमाशों ने उनके घर पर आधी रात के बाद हमला करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग की। सूत्रों का कहना है कि इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए एसएसपी संजीव सुमन ने भोपा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अखिलेश सिंह को सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही मन्सूरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोजन्त त्यागी को भी क्षेत्र में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में लाइन हाजिर कर दिया है।