अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
मुजफ्फरनगर। मंगलवार शाम नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड पर मािययाली के निकट अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। कुछ लोगों ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहंुचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है। पुलिस मृतक की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार शाम नई मंडी थाना क्षेत्र में भोपा रोड पर गांव मखियाली के निकट एक बइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी, जिससे वह सड़क पर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस मृतक की पहचान कराने के प्रयास कर रही है।