शहर के बीचोबीच दिनदहाडे छात्र को घायल कर बाइक लूटी, पुलिस मान रही घटना को संदिग्ध
X
Shivam Jain3 Jan 2022 2:43 PM IST
मुजफ्फरनगर। आज दिनदहाडे हनुमान चौक के निकट कुछ युवकों ने एक छात्र को घायल कर उसकी बाइक लूट ली। घायल छात्र के साथ अन्य छात्रों ने कोतवाली पहुंचकर कार्यवाही की मांग की।
पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मानकर चल रही है। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि डीएवीपीजी कालेज का छात्र सचिन आज दोपहर बाइक पर सवार होकर जा रहा था। सचिन का आरोप है कि जब वह हनुमान चौक पर पहुंचा तो तभी कुछ युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ मारपीट करते हुए उसके सिर में चोट पहुंचाकर उसकी बाइक छीनकर ले गये। सचिन की सूचना पर अन्य छात्र भी मौके पर पहुंच गये। छात्र घायल सचिन को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस लूट की घटना को संदिग्ध मान रही है और मामले की जांच में जुटी है।
Next Story