undefined

बीना शर्मा ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

बीना शर्मा ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
X

मुजफ्फरनगर। बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बीना शर्मा ने जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को अपना इस्तीफा भेज दिया है। वह स्वीकार किया गया है या नही इसकी अभी जानकारी नही है। प्रतिष्ठित समाजसेवी बीना शर्मा का नाम जिले की गिनी चुनी शख्सियतों में शुमार किया जाता है। बीना शर्मा समाज सेवा करते हुए कई बिछुड़ी महिलाओं को उनके परिवार से मिलवा चुकी हैं।

पारिवारिक विवाद को सुलझाने में भी बीना शर्मा काफी सक्रिय रहती हैं। शासन की और उनकी नियुक्ति बाल कल्याण समिति अध्यक्ष के तौर पर की गई थी। बीना शर्मा ने बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पद से यह कहते हुए डीएम के नाम अपना त्यागपत्र भेजा है कि स्वास्थ्य कारणों के चलते वह समिति के कार्यों को अधिक समय नहीं दे पा रही। माना जा रहा है कि बीना शर्मा सीडब्लूसी की अंदरूनी राजनीति से खफा चल रही थी अभी कुछ समय पहले बाल कल्याण समिति सदस्यों पर किसी मामले को लेकर रिश्वत मांगे जाने के आरोप लगे थे। इस मामले को लेकर बीना शर्मा समिति सदस्यों पर कडा रूख अपनाया था। इन सब बातों को लेकर बीना शर्मा काफी खफा थी। माना जा रहा है कि बाल कल्याण समिति अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की यह भी वजह हो सकती है।


Next Story