मतगणना को लेकर भाजपा-गठबंधन तैयार
दोनों ही प्रत्याशियों की पार्टी के नेताओं ने की अपनी अपनी तैयारी, विपक्ष बोला-निष्पक्ष रहे प्रशासन

मुजफ्फरनगर। 13 मई को नगरीय निकाय चुनाव की होने जा रही मतगणना में भाजपा और गठबंधन प्रत्याशियों की पार्टी के नेताओं ने अपनी अपनी तैयारी कर ली है। विपक्ष ने कहा है कि प्रशासन मतगणना को लेकर पूरी तरह से पारदर्शी और निष्पक्ष रहे। वहीं भाजपा प्रत्याशी के लिए दोनों मंत्रियों ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं एवं मतगणना एजेंटों के साथ मीटिंग कर अपनी तैयारी की है। महावीर चैक स्थित सपा कार्यालय पर सपा, रालोद एवं असपा गठबंधन के नेताओं ने संयुक्त रूप से आयोजित प्रेसवार्ता मे कहा कि मतगणना के दौरान प्रशासन पूर्णतः निष्पक्षता से कार्य करे। सपा के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि जिस तरह प्रशासन ने मतदान का कार्य अच्छी निष्पक्षता से सम्पन्न कराया है। उसी प्रकार मतगणना का कार्य भी पूरी तरह पारदर्शिता एवं निष्पक्षता से होना चाहिए। नगरपालिका का चुनाव गठबंधन ने पूरी ताकत से लडा है और यह एक तरह से 2024 में होने वाले चुनाव का सेमीफाइनल है।
उन्होने कहा कि सत्ता पक्ष द्वारा अनर्गल प्रचार किया जा रहा है। इससे गठबंधन कार्यकर्ता घबराने वाले नही हैं। हमारा एक एक कार्यकर्ता पूरे उत्साह के साथ मतगणना मे हिस्सा लेगा। जनता का जो फैसला आएगा वह हमें स्वीकार होगा। असपा जिलाध्यक्ष जगदीश पाल ने कहा कि प्रशासन मतगणना निष्पक्षता से कराये। गठबंधन प्रत्याशी लवली शर्मा के पति सपा नेता राकेश शर्मा ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता पूरी तरह उत्साहित है तथा हमे अच्छी तरह से जीत मिलेगी। रालोद विधायक अनिल कुमार ने कहा कि प्रशासन से यह उम्मीद है कि जिस प्रकार उन्होने मतदान मे निष्पक्षता बरती है। उसी प्रकार से मतगणना मे भी पारदर्शिता बरती जाए। सपा जिलाध्यक्ष जिया चैधरी ने कहा कि हमने प्रशासन को आगाह कर दिया है कि मतगणना मे किसी प्रकार की गडबडी नही होनी चाहिए। प्रेसवार्ता मे सपा के नगर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र त्यागी बोबी, सोमपाल भाटी, सलीम मलिक, साजिद हसन, शमशेर, गोल्डी अहलावत आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर मुजफ्फरनगर नगर पालिका चुनाव मतगणना को लेकर भाजपा द्वारा आज एक मीटिंग आशीर्वाद बैंकट हाॅल में रखी गई जिसमें केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ. संजीव बालियान एवं प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित जिले में नगर निकाय चुनाव प्रभारी व नेता मौजूद रहे। शनिवार को होने वाली नगर पालिका चुनाव मतगणना को लेकर मंथन किया गया। वही इस मीटिंग में नगर पालिका के वार्डो से भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़े सभासद प्रत्याशियों सहित उनके द्वारा बनाए गए एजेंट भी मौजूद रहे, जिन्हें शनिवार को होने वाली मतगणना हेतु जानकारी दी गई। मंत्रियों ने कहा कि कहां पर किस प्रत्याशी की टेबल संख्या है उसी के अनुरूप मतगणना स्थल पर सभी एजेंट प्रत्याशियों के साथ पहुंचे। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि हम मतगणना को लेकर आश्वस्त है और भाजपा प्रत्याशी मीनाक्षी स्वरुप भारी मतों से जीतकर नगरपालिका पहुंचेंगी।