undefined

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेताओं ने पीएम आवास योजना में पकड़ा घोटाला!

मुजफ्फरनगर में भाजपा नेताओं ने पीएम आवास योजना में पकड़ा घोटाला!
X

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना में घोटाला होने का आरोप लगाते हुए डीएम से इसकी जांच कराने की मांग की है। भाजपा नेताओं ने दावा किया है कि उन्होंने अपने स्तर से जांच की तो इसमें घूस लेकर अपात्रों को आवास निर्माण के लिए धनराशि देने के मामले में सामने आये हैं, जिससे सरकार की गरीब कल्याण की नीतियों का लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है।

सोमवार को भाजपा नेता राजकुमार सि(ार्थ के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे थे। राजकुमार सि(ार्थ ने डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत घोटाला होने के आरोप लगाया। इस ज्ञापन में बताया गया कि पूरे जनपद से भाजपा कार्यकर्ता मण्डल अध्यक्ष को योजना में घोटाला होने की शिकायत मिल रही है। जो गरीब और बेसहारा लोग है, उनको इस योजना में लाभ नहीं मिल पा रहा है। अपात्र लोगों को घूस लेकर पात्र बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना में प्राइवेट कम्पनी के लोगों के द्वारा बड़े स्तर पर घोटाला किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने ऐसे अफसरों को निलम्बित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे अफसर ही सरकारी की नीतियों को पलीता लगा रहे हैं। गरीबों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से इस मामले में जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर से इसकी जांच की है, जिसमें यह घोटाला सामने आया है। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार सिद्धार्थ के अलावा नीरज धनगर, योगेश कुमार, उमाकान्त आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Next Story