undefined

भाजपा ने किया मिशन-2024 की तैयारी का आगाज

एक जून से पूरे माह चलेंगे पार्टी के विभिन्न कार्यक्रम, 26 जून को घर-घर जायेंगे भाजपाई

भाजपा ने किया मिशन-2024 की तैयारी का आगाज
X

मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति बैठक जानसठ रोड स्थित आर्शीवाद बैंकट हाल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि एवं जिला मंत्री सुधीर खटीक द्वारा संयुक्त किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियांे द्वारा भारतमाता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर वंदेमातरम गायन के साथ किया गया।


तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि एवं वक्ता क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया एवं जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री सूर्यप्रकाश पाल को पुष्प गुच्छ भेंटकर व अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि महा जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत सभी मण्डल अध्यक्ष मण्डल कार्यसमिति बैठक 22, 23 व 24 मई तक पूर्ण करनी है और उसमें मण्डल कार्यसमिति, मण्डल प्रभारी, मोर्चा अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, बूथ अध्यक्ष अपेक्षित रहेंगे, सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपरोक्त महा जनसम्पर्क अभियान को अपने-अपने मण्डलों में सफल बनाने के परिश्रम करें। उन्होने नवनियुक्त नगर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप एवं सभी सभासदो को शुभकामनाए एवं बधाई देते हुए माला व अंगवस्त्र ओढाकर स्वागत किया गया। सूर्यप्रकाश पाल ने आगामी कार्यक्रमो के बारे में बताते हुए कहा कि 30 मई को वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन, 1 जून को प्रबु( सम्मेलन, 4 जून को सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन, 6 जून को व्यापारी सम्मेलन 9 जून विकासतीर्थ का अवलोकन, 10 जून से 15 जून तक मोर्चे के सम्मेलन प्रत्येक विधानसभा में, 16 जून से 20 जून तक लाभार्थी सम्मेलन प्रत्येक विधानसभा में 18 जून को जनसभा, 19 जून को सम्पर्क से समर्थन सभी बूथों पर, 21 जून को योग दिवस, 23 जून को प्रधानमंत्री का वचुअल संबोधन कार्यक्रम सभी बूथो पर, 25 जून को मन की बात सभी बूथों पर, 26 जून को घर-घर सम्पर्क सभी बूथों पर कार्यक्रम होने है।





इस अभियान के संयोजक जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सह संयोजक जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, जिला मंत्री सुधीर खटीक, राहुल वर्मा, सुनील दर्शन, सचिन सिंघल, सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रक्षित नामदेव हैं। क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि सम्पर्क से समर्थन अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि सभी अपने-अपने बूथो पर घर-घर जाकर नगर पालिका चुनाव में जीत के धन्यवाद देकर आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव हेतु समर्थन मांगे, केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में केन्द सरकार की गरीब कल्याण एवं जन कल्याणकारी योजनाओ का घर-घर पहुचाने का कार्य करें, अभी हमने सभी 17 निगमों में 17 निगम जीते है हमारा दल जैसा नेतृत्व किसी के पास नहीं है यह हम सबका परम शौभाग्य है कि हमको मोदी व योगी जैसे कुशल नेतृत्व में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश मान सम्मान पूरे विश्व में बढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओ व जनप्रतिनिधियो के सामने अन्य नेता कही पर नहीं टिकते भारतीय जनता पार्टी के जैसा अनुशासित कार्यकर्ता किसी और दल के पास नहीं है हमको जो कार्यक्रम प्रदेश नेतृत्व द्वारा तय किये गये है उनको बूथ स्तर तक सफल बनाने का कार्य करना हैं योगी जी के नेतृत्व में प्रदेश को गुंडों एवं माफियाओं से मुक्ती मिली है और भय मुक्त समाज की स्थापना हुई है। लोकसभा 2024 चुनाव में हमको सभी 80 सीटांे पर जीत का परचम लहराना है। कार्यक्रम के अंत में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ का धन्यवाद करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की।


इस अवसर पर मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री उप्र कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, मुजफ्फरनगर नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, पूर्व मंत्री सुधीर बालियान पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र देव शर्मा, देवव्रत त्यागी, यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डा. पुरूषोत्तम, क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविन्द्र सोम, सुखदर्शन बेदी, गीता जैन, महेशो चौधरी, अमिता चौधरी, श्रीमोहन तायल, राजीव गर्ग, जिला महामंत्री विजय सैनी, विनीत कात्यायन, सुषमा पुण्डीर जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, संजय गर्ग, राकेश आडवाणी, अमित चौधरी, नितिन मलिक, राजीव सिंह, रोहताश पाल, शरद शर्मा, जिला मंत्री रेणु गर्ग, साधना सिंघल, बोबिन्द्र सहरावत, जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, कार्यालय प्रभारी मनीष ऐरन, जिला संयोजक आईटी सचिन सैनी, जिला सह संयोजक उत्कर्ष त्यागी, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता सैनी, जिलाध्यक्ष पिछडा मोर्चा सुन्दरपाल, कार्तिक काकरान, अमित रावल, मौ. सलीम, यशवीर सिंह, विजय वर्मा, राहुल गोयल, सचिन करानिया, ब्लाक प्रमुख अक्षय पुण्डीर, नरेन्द्र सिंह, मालती रानी, धनप्रकाश, गौतम सिंह, अरविन्द त्यागी, अनिल राठी, जिला पंचायत सदस्य तरूण पाल, भगवान शर्मा, डा. विपिन त्यागी, विजय दुल्हेरा, विजय प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर, कपिल त्यागी, हरेन्द्र पाल, रोहित तायल, मनीष गर्ग, मनोज राठी, अशोक धीमान,संजय चौधरी, अमित जैन, राजीव गुप्ता, अमित कसाना, विरेन्द्र चौहान, डा. विरेन्द्र शर्मा, मुकेश शर्मा, राकेश राजपूत, सचिन ठाकुर, सतनाम बंजारा, डा. वीरपाल सहरावत, दिनेश सैनी, इन्द्रपाल कश्यप, महेश सैनी, प्रदीप बालियान, डा. जयकुमार, पवन त्यागी, सुधीर सैनी, यशपाल बालियान, विकास आर्य, कपिल पाल, नंदकिशोर पाल, प्रवीण जैन, विनोद जैन, सागर वाल्मीकि, गजे सिंह, भारत भूषण खुल्लर, मोहनलाल कोरी, जितेन्द्र त्यागी, तेजपाल वर्मा, विशाल गर्ग, दिनेश पुण्डीर, योगेश पुण्डीर, कुलदीप त्यागी, बिजेन्द्र कोरी, मच्छेन्द्र सिंह, अजय वर्मा, रविकांत त्यागी, विपुल शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Next Story