undefined

भाकियू ने मण्डल अध्यक्षों को जारी की चिट्ठी, मांगे पदाधिकारियों के आधार कार्ड

राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने तलब की मौजूदा पदाधिकारियों की सूची, मई तक देना होगा पूरा ब्यौरा

भाकियू ने मण्डल अध्यक्षों को जारी की चिट्ठी, मांगे पदाधिकारियों के आधार कार्ड
X

संगठन को नई ताजगी देने के लिए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के शीर्ष नेतृत्व के आदेश पर प्रदेश के सभी मंडलाध्यक्षों से अपने अपने मंडल के जिलों की कमेटियों के समस्त पदाधिकारियों के आधार कार्ड दो माह के भीतर जमा कराये जाने के निर्देश जारी किये गये हैं। इसके साथ ही पदाधिकारियों का पूरा ब्यौरा मंडलाध्यक्षों से मांगा गया है। वहीं संगठन को विस्तार देने का काम भी जारी है। यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नरेश टिकैत ने बिजनौर के सैंकड़ों युवा किसानों को यूनियन की टोपी पहनाकर सदस्यता ग्रहण कराई है।

भारतीय किसान यूनियन आंदोलन को मजबूत बनाने के लिए लगातार संगठन शक्ति का विस्तार और पदाधिकारियों की ओवरहालिंग करती रही है। संगठन में काम के बदले पद की विचारधारा ने यूनियन के कार्यकर्ताओं में भी एक प्रतिस्पर्धा पैदा करने का काम किया है। संगठन शक्ति को नया कलेवर देने के लिए नित्य नये कदम उठाये जाते रहे हैं। इसी कड़ी में अब उत्तर प्रदेश के सभी मंडलों के अध्यक्षों से उनके जिले की कमेटियों के पदाधिकारियों का पूरा लेखा-जोखा तलब किया गया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव राजवीर सिंह जादौन ने यूनियन के सभी मंडलाध्यक्षों को चिट्ठी जारी कर दी है। इसमें कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी मण्डल के अध्यक्षों को शीर्ष नेतृत्व के दिशा निर्देशों के चलते अपने मंडल के अधीन जिलों की इकाईयों के पदाधिकारियों का डाटा उपलब्ध कराना है। जादौन ने कहा कि मण्डल के अन्तर्गत आने वाले जनपदों में स्थित पदाधिकारियों की सूची उनके नाम, जनपद, आधार कार्ड नम्बर, जाति और मोबाईल नम्बर सहित कार्यालय को अप्रैल व मई माह के अन्त तक उपलब्ध करा दी जाये। वहीं दूसरी ओर संगठन का विस्तार भी लगातार हो रहा है। बिजनौर जनपद के सैंकड़ों युवा किसानों ने किसान भवन सिसौली पहुंचकर यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से बिजनौर इकाई के जिलाध्यक्ष सोनू चौधरी ने संगठन विस्तार को लेकर मुलाकात की। इस दौरान उनके नेतृत्व में आये सैकड़ों युवा किसानो ने संगठन में आस्था जताई। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने युवा किसानों को टोपी पर गमछा देकर सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान उन्होंने इन युवाओं को निर्देशित किया की संगठन में अनुशासन का परिचय देते हुए सभी चौधरी टिकैत की नीतियों का प्रचार-प्रसार करते हुए किसानों के हितों के लिए मजबूती से लड़ाई लड़ने का काम करें। इस दौरान यूनियन के युवा अध्यक्ष गौरव टिकैत भी मौजूद रहे। उन्होंने सभी युवा किसानों का यूनियन में स्वागत करते हुए कहा कि निश्चित ही इससे संगठन की शक्ति को और बल मिलेगा।

Next Story