बाबा साहेब के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाले पर मुकदमा दर्ज
मोरना सोशल मिडिया पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी कर शान्ति भंग का प्रयास कश्यप समाज के युवक द्वारा किया गया था। इंटरनेट पर वायरल पोस्ट के बाद दलित समाज में रोष फैल गया था थाने पहुंचे दलित समाज के लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिये हैं।
ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला युवक अक्षय कश्यप ने बीते मंगलवार दोपहर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एडिट की गई एक वीडियो प्रसारित कर दी। जिसमें बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का फोटो लगा हुआ था तथा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग कर गंदी-गंदी गालियां दी गई । घटना से नाराज़ ग्राम प्रधान सर्वेश उर्फ़ वीरू सहित दलित समाज के मास्टर संदीप, मास्टर ब्रिजेश, दीपक मिस्त्री, एडवोकेट सतपाल, मनोज, अमित, सनी, बिट्टू, शिवम लोगों ने थाना ककरौली पहुंचकर आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग की थी।पुलिस ने दीपक द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी अक्षय कश्यप के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। दलित समाज के व्यक्तियों ने आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है