undefined

चेयरपर्सन ने कल बुलाई बोर्ड मीटिंग, पूर्व हो या वर्तमान तय करेंगे सभासद

चेयरपर्सन ने कल बुलाई बोर्ड मीटिंग, पूर्व हो या वर्तमान तय करेंगे सभासद
X

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल के निर्देश पर अधिशासी अधिकारी हेमराज सिंह ने 31 दिसम्बर को तीन बजे बोर्ड मीटिंग का एजेंडा जारी कर दिया है। इस बोर्ड मीटिंग के लिए तीन प्रस्तावों का एजेंडा है। इसें सीमा विस्तार का प्रस्ताव अहम है। सभासद इसमें यह तय करेगे कि इस बोर्ड में उनके नाम के आगे पूर्व लिखा जायेगा या वर्तमान बोर्ड कार्यकाल पूरा करेगा।

सभासद प्रवीण कुमार मित्तल उर्फ पीटर ने सोशल मीडिया पर इस बोर्ड मीटिंग को पूरी तरह से चेयरपर्सन को समर्पित करने की अपील सभी सभासदों से करते हुए कहा कि सभी सभासदों से विनती है कल दिनांक 31 12 2020 को बोर्ड मीटिंग रखी गई है जो हम सभी सभासदों के हित के लिए हैं चेयरमैन साहब पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा पूर्व लग जाए या वर्तमान लगा रे हम सभी सभासदों को सोचना चाहिए कि 2 साल हमारे इज्जत के साथ कटे क्योंकि शहर की जनता ने 5 साल के लिए हम लोगों को चुना है अगर हमारे नसीब में पूर्व ही लिखा जाना होगा उसे भी हम खुश होकर कबूल करेंगे लेकिन जनता के लिए आखरी दम तक संघर्ष करेंगे और 2020 की आखिरी मीटिंग को चेयरमैन साहब को हम सभी सभासदों बोर्ड मीटिंग को समर्पित करनी चाहिए चेयरमैन साहब आपको भी आने वाले साल की पहले शुभकामनाएं और चेयरमैन साहब 14 वे वित व 15 वे वित मैं सभी सभासदों के काम आने चाहिए यह हमारे शहर का दुर्भाग्य है की बनी बनाई सड़क भी 14 वे व 15 वे वित्त में रखी जा रही हैं सभी कार्यों की जांच कराने के बाद ही प्रस्ताव रखे जाएं और किसी भी सभासद से दुर्व्यवहार रखकर के किसे के काम ना काटे जाएं

Next Story