undefined

जेसीबी से टकराई चंदन चौहान के भाई की सफारी, तीन समर्थकों की मौत

भाजपा-रालोद प्रत्याशी विधायक चंदन चौहान के मतदान में जिम्मेदारी निभाकर देर रात मुजफ्फरनगर लौटते समय हुआ हादसा

चुनाव प्रचार में लगे हुए थे तीनों युवक, दो ने मौके पर तोड़ा दम, एक समर्थक की अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत

मुजफ्फरनगर। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा और रालोद गठबंधन के प्रत्याशी मीरापुर विधायक चंदन चौहान के भाई की सफारी कार जेसीबी से टकरा गई। शुक्रवार देर रात हुए इस हादसे में चंदन चौहान के तीन समर्थकों की मौत हो जाने से हड़कम्प मच गया। ये तीनों समर्थक उनके चुनाव प्रचार में लगे हुए थे और शुक्रवार को मतदान सम्पन्न होने के उपरांत देर रात बिजनौर से सफारी गाड़ी से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। इसी दौरान जानसठ रोड पर स्थित जीडी गोयनका स्कूल के सामने अचानक एक जेसीबी सामने आ गई और चंदन चैहान के समर्थकों की सफारी गाड़ी तेज रफ्तार के साथ सीधे जेसीबी टकरा गई। इससे गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए तीन समर्थकों की मौत हो गई। इसके बाद चंदन चौहान भी मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने तीनों समर्थकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिये गये थे। पुलिस को दोपहर तक भी इस सम्बंध में कोई तहरीर नहीं दी गई। पुलिस ने जेसीबी चालक की पहचान कर ली है।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में जानसठ रोड पर देर रात गठबंधन प्रत्याशी चंदन चैहान के भाई की सफारी गाड़ी जेसीबी से टकरा गई। हादसे में चंदन चैहान के तीन समर्थकों की मौत हो गई। इनमें दो झांसी और एक मुजफ्फरनगर के रहने वाला हैं। नई मंडी कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह ने बताया, बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा गठबंधन प्रत्याशी चंदन चैहान के तीन समर्थक शुक्रवार रात 12 बजे बिजनौर से सफारी गाड़ी से मुजफ्फरनगर लौट रहे थे। इसी दौरान जानसठ रोड पर स्थित जीडी गोयंका स्कूल के सामने अचानक सर्विस रोड से निकलकर जेसीबी सामने आ गई और चंदन चैहान के समर्थकों की सफारी गाड़ी जेसीबी टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में सतपाल और राहुल की मौके पर मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल राहुल को जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक 20 वर्षीय अनुराग कुमार निवासी टोली मोहल्ला जिला झांसी, 30 वर्षीय सतपाल निवासी मोहल्ला बलरामपुर जिला झांसी और राहुल पुत्र सुभाष निवासी एकता विहार रुड़की रोड के रहने वाले हैं। नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया, तीनों पिछले दिनों से चंदन चैहान के चुनाव प्रचार में लगे हुए थे। जेसीबी बचन सिंह कालोनी निवासी देवेंद्र सिंह की है। अभी इस संबंध में किसी ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर नहीं दी है। पुलिस के मुताबिक सफारी में तीनों समर्थक सवार थे। घटना के सम्बंध में सीओ मंडी रूपाली राव ने बताया कि जानसठ रोड पर हुए हादसे में राहुल पुत्र सुभाष निवासी एकता विहार रुड़की चुंगी थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर व दो अन्य अनुराग व सतपाल निवासी झांसी की मृत्यु हो गई। हादसे को लेकर पुलिस को दोपहर तक भी कोई तहरीर नहीं मिली थी। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई थी। एकता विहार से परिजन पहुंच गये थे, लेकिन झांसी से परिजन दोपहर तक भी नहीं पहुंचे थे। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। जेसीबी को फिलहाल पुलिस ने अपनी कस्टडी में रखा है, लेकिन तहरीर आने पर ही कोई कार्यवाही की जायेगी। वहीं विधायक चंदन चौहान ने इस हादसे को दुखद बताते हुए कहा कि हम पूरी तरह से मृतकों के परिजनों के साथ खड़े हैं।

Next Story