undefined

पिंक डे पर छेड़छाड़ की घटना के बाद संघर्ष, सांप्रदायिक तनाव

पिंक डे पर छेड़छाड़ की घटना के बाद संघर्ष, सांप्रदायिक तनाव
X

मुजफ्फरनगर। एक और जहां जिला पिंक डे मना रहा था और नारी सुरक्षा तथा सम्मान के लिए संकल्प ले जा रहे थे वहीं खतौली क्षेत्र के आदमपुर मोचडी गांव में एक समुदाय के लोगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ का बदनियत प्रयास कर गांव को सांप्रदायिक तनाव की आग में झोंक दिया। गांव में छेड़छाड़ की घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और तनाव फैल गया। मौके पर पहुंची पुलिस को लाठियां फटकार कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।

बताया गया है कि बबीता शर्मा पत्नी योगेंद्र शर्मा बीती शाम जा रही थी कि तभी दूसरे समुदाय के कुछ युवकों ने उससे छेड़छाड़ की। बबीता ने जैसे तैसे भागकर जान बचाई और परिवार जनों को जाकर इसकी सूचना दी। सूचना पर परिवार जन तथा अन्य लोगों का बबूला हो गए और उन्होंने जब इसका विरोध किया तो दूसरे पक्ष के लोग उनके सामने आ गए तथा दोनों पक्षों में संघर्ष की स्थिति आ गई। आपसी विवाद और पथराव के बाद गांव में तनाव फैल गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लाठियां फटकार कर किसी तरह स्थिति को काबू किया। बाद में महिला की तहरीर पर इस मामले को लेकर तक रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष प्रताप ने बताया कि गांव में शांति है और मामला दर्ज करने के बाद की जांच शुरू कर दी गई है आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Next Story