undefined

जिले के लोहा उद्यमी के घर कोरोना का हमला, मैक्स हाॅस्पिटल में भर्ती

जिले के लोहा उद्यमी के घर कोरोना का हमला, मैक्स हाॅस्पिटल में भर्ती
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना का संक्रमण लगातार घातक हो रहा है। रविवार को जिले में 55 कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है। आज कोरोना का हमला जिले के लोहा उद्यमी के घर पर हुआ है। उद्यमी के साथ ही उनकी पत्नी भी पाॅजिटिव मिली हैं। इससे उद्यमी के परिवार में हलचल मच गयी है। इस उद्यमी को परिजनों ने उनकी पत्नी के साथ दिल्ली के मैक्स हाॅस्पिटल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। उद्यमी द्वारा तबियत खराब होने पर अपनी व पत्नी की प्राइवेट लैब में जांच कराई गई थी।

स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार जिले में आयरन इंडस्ट्री में अग्रणी रहने वाले उद्यमी को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। उनकी पत्नी भी रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार कोराना पाजिटिव पाई गयी हैं। कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद इस उद्यमी परिवार में हलचल मच गई है। बताया जा रहा है कि उद्यमी द्वारा अपनी और परिजनांे की प्राइवेट लैब पर कोविड जांच करायी गयी थी, जिसकी रिपोर्ट आने पर उनको कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है। परिजनों ने इस उद्यमी और उनकी पत्नी को उपचार के लिए दिल्ली के मैक्स हाॅस्पिटल में भर्ती करा दिया है। बता दें कि आज जो 55 कोरोना पाजिटिव केस सामने आये हैं। उनमें 05 पोजिटिव केस क मामले प्राइवेट लैब से ही स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुए हैं।

Next Story