undefined

मुजफ्फरनगर जिला जेल कोरोना में घिरी, दूसरे दिन भी मिले 17 पॉजिटिव केस

  • मुज़फ्फरनगर में आज फिर मिले 43 कोरोना मरीज

मुजफ्फरनगर जिला जेल कोरोना में घिरी, दूसरे दिन भी मिले 17 पॉजिटिव केस
X

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस संक्रमण अब चिंता का विषय बन रहा है जनपद में शहर से गांव देहात तक लगातार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं जिस कारण जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या साढे तीन सौ के करीब पहुंच रही है जिला कारागार कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से प्रभावित हो चुकी है लगातार दूसरे दिन आज जिला कारागार में 17 नए पॉजिटिव केस मिलने से कारागार प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है वही आज जनपद में एक बार फिर कोरोना का बड़ा हमला देखने को मिला अलग-अलग जांच व्यवस्था के अंतर्गत जनपद में 43 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। जिला कारागार के साथ ही भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में भी कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है

बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की ओर से जनपद में कोरोना संक्रमण मामलों की ताजा अपडेट जारी की गई इसमें बताया गया कि बुधवार को कोरोना संक्रमण की जांच के संबंध में 349 लोगों की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई इनमें से 43 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले और बढ़ गए हैं इस रिपोर्ट के आने के बाद जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 336 हो गई है बीते दिन 54 पॉजिटिव के सामने आए थे इनमें सर्वाधिक 18 मामले जिला कारागार के थे इसी प्रकार आज प्राप्त हुई रिपोर्ट में 17 कोरोना संक्रमित मामले जिला कारागार से सामने आई हैं 2 दिनों में जिला कारागार में 35 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं अपुष्ट सूत्रों के अनुसार जिला कारागार में अब तक करीब डेढ़ सौ कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं जिला कारागार में बंदियों से मुलाकात पर पाबंदी लागू है इसके बावजूद भी कारागार में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है जिससे यहां पर सजायाफ्ता कैदियों और बंदियों के बीच दहशत का वातावरण बन रहा है इसके अलावा बुधवार को जनपद मुजफ्फरनगर में पाए गए 43 कोरोना पॉजिटिव मामलों में से

3 कमल नगर कुकड़ा, 1 अल्मासपुर, 1 जौली, 1 अस्थाई जेल कवाल, 1 खानुपुर, खतौली, 2 बड़ा बाजार, बुढ़ाना, 2 लुहारीखुर्द, 1 शेख जादगान, चरथावल, 1 नुमाईश कैम्प, 17 ज़िला जेल, 2 आनंदपुर, 1 टीचर्स कॉलोनी, 1 द्वारिकापुरी, 2 गांधी कॉलोनी, 6 SBI, रेलवे रोड तथा

1 लालबाग गांधी कालोनी से हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अनुसार बुधवार को कोरोना पॉजिटिव 32 लोगों को उपचार के दौरान सही हो जाने के बाद डिस्चार्ज किया गया है उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 1015 कोरोना पॉजिटिव पाए गए जिनमें से 336 एक्टिव केस जनपद में वर्तमान में हैं।

Next Story