undefined

महिला अस्पताल के ओटी तक पहुंचा कोरोना! जानिए कौन हुए संक्रमित

महिला अस्पताल के ओटी तक पहुंचा कोरोना! जानिए कौन हुए संक्रमित
X

मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में आज दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमण ने स्वास्थ्य विभाग पर जमकर अटैक किया है। जिला महिला चिकित्सलाय के ऑपरेशन थियेटर में भी कोरोना संक्रमण अपनी दस्तक देता नजर आया है। महिला अस्पताल में आज भी चार कोरोना पाॅजिटिव केस सामने आये हैं। इसके साथ ही अब यहां पर मिले मामलों की संख्या 06 हो गयी है। वहीं जिले में कुल 44 केस मिले, जिनमें से 28 मामले शहरी क्षेत्र के हैं। आज 26 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया, जबकि अब जनपद में कुल एक्टिव केस 364 हो चुके हैं।

शुक्रवार की शाम जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा जनपद में कोरोना अपडेट को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से साझा किया गया। इसमें जनपद में आज स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हुई कुल 190 सैम्पल की जांच रिपोर्ट की जानकारी देते हुए बताया गया कि इन सैम्पल में से 44 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। इसमें 28 रेपिड एंटीजन टेस्ट, 8 आरटीपीसीआर, 7 प्राइवेट लैब और एक मेरठ लैब में कराई गयी रिपोर्ट का परिणाम शामिल है। सूत्रों के अनुसार आज फिर से जिला महिला चिकित्सालय में 04 पाॅजीटिव केस पाये गये हैं। यहां पर कार्यरत डाइटिशीयन, दो स्टाफ नर्स के साथ ही ऑपरेशन थियेटर में सहायक स्वास्थ्य कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद हड़कम्प मचा हुआ है। गुरूवार को आई रिपोर्ट में भी दो स्टाफ नर्स कोरोना पाॅजीटिव पाई गई थी। अभी उनको लेकर ही अस्पताल में हलचल थी कि आज फिर 04 पाॅजिटिव केस मिलने के कारण चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारी भयभीत नजर आये। यहां पर लगातार बढ़ रहे संक्रमण के कारण अस्पताल की सेवाओं पर भी प्रभाव पड़ना निश्चिित हो गया, जबकि कोरोना लाॅक डाउन काल में जिला महिला अस्पताल ने बेहतरीन कार्य करके दिखाया है। इसके साथ ही एक शहर कोतवाली से पुलिस कर्मी भी संक्रमित बताया गया है।

Next Story