undefined

पुरकाजी के गांव अब्दुलपुर निवासी सीआरपीएफ के जवान की डेंगू बुखार से मौत

पुरकाजी। पुरकाजी के गांव अब्दुलपुर निवासी 42 वर्षीय मनोज कुमार तिरपुरा में तैनात था। जवान गत 16 अक्तूबर को अपनी माता के निधन पर अपने घर आया था। गत 22 अक्तूबर को बुखार हो जाने पर परिजनों ने पहले पुरकाजी के प्राइवेट डाॅक्टर के पास उपचार कराया। तबियत में सुधार नहीं होने पर परिजन आंनद अस्पताल मेरठ में ले गए। जहां पर गत 2 नवंबर को उसकी मौत हो गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन शव को अपने घर ले आये। जानकारी मिलने पर आरएएफ के कमाडेंट अपनी टीम के साथ उनके घर पहुंचे और सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मृतक के परिवार में उनकी पत्नी व एक 12 वर्ष की पुत्री और 10 वर्ष का एक पुत्र है।

Next Story