undefined

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 70 हजार 990 रुपये

साइबर हेल्प सेन्टर ने वापस कराये 70 हजार 990 रुपये
X

मुजफ्फरनगर। साइबर हेल्प सेंटर ने साइबर अपराधियों द्वारा ठगे गए 70 हजार 990 रुपये पीड़ितों के खाते में वापस कराये हैं।पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमांशी पाल पुत्री अमरपाल सिंह निवासी कैलापुर जसमौर थाना मीरापुर ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा परिचित बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए 27 हजार रुपये ठग लिये हैं। साइबर हेल्प सेन्टर ने तत्कार कार्यवाही करते हुए 27 हजार रूपये को पीड़िता के खाते में वापस कराये गये।एक अन्य मामले में आरती पुत्री सुन्दर निवासी शिकारपुर थाना भौराकलां ने साइबर हेल्प सेन्टर को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी बनकर मनी रिक्वेस्ट भेजते हुए उससे 1 लाख 51 हजार रुपयों की आॅनलाइन धोखाधडी की गयी है। साइबर हेल्प सेन्टर द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए फ्लिपकार्ट, अमेजन, केश फ्री एवं सम्बन्धित बैंक को फ्राड से अवगत कराया गया तथा 43 हजार 990 रूपये पीड़िता के खाते में वापस करा दिये।

Next Story