बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाए जाने की मांग

खतौली। खलासी में पानी छोड़ने से हुए मिट्टी कटाव के कारण किसानों की फैसले बर्बाद हो गई। किसानों ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन देकर मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। खतौली गंग नहर से एक खलासी भी निकल रही है। यह खलासी खतौली से अंबरपुर की ओर जा रही है। सोमवार को नावला के किसान शुभम, महेंद्र, देवेश, धर्मपाल, सहेंद्र, अनिल, नवीन आदि तहसील पहुंचे।
उन्होंने एक ज्ञापन एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी को दिया। किसानों ने नायब तहसीलदार को बताया कि खलासी में अधिक पानी छोड़े जाने के कारण खलासी के बराबर में जाने वाली चकरोड के साथ-साथ उनके खेतों में भी कटाव हो गया है। जिस कारण उनकी गन्ने और गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने मुआवजा दिलाए जाने की मांग की। नायब तहसीलदार अमित रस्तोगी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए उन्हें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच करने का आश्वासन दिया।