डीएवी इंटर कॉलेज में माध्यमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न, 20 अगस्त को धरने की घोषणा

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर रविवार को डीएवी इंटर कॉलेज, मुजफ्फरनगर के प्रांगण में जनपद कार्यकारिणी की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने की, जबकि संचालन जिला मंत्री अरुण कुमार ने किया।
बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर लंबित शिक्षकों के विभिन्न प्रकरणों एवं प्रदेश स्तरीय समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि आगामी 20 अगस्त 2025 को डीआईओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें ज्ञापन के माध्यम से शिक्षक अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखेंगे। डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि लंबित समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष ही एकमात्र विकल्प है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे संगठन के आह्वान पर पूरी निष्ठा से सहभागिता निभाएं और संगठन को मजबूती प्रदान करें।
जिला मंत्री अरुण कुमार ने जानकारी दी कि पदोन्नति, चयन वेतनमान, प्रोन्नत वेतनमान सहित कई लंबित प्रकरणों का निस्तारण कराया जा चुका है, और शेष मामलों के शीघ्र निपटारे के प्रयास जारी हैं। वहीं, जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने कहा कि शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ संगठन को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। बैठक को डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार शर्मा, राजेंद्र सिंह (पूर्व प्रधानाचार्य), सुरेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, ब्रजबिहारी धूरिया, रीना यादव, अक्षित सिंह, संजय सिंह, आवेश कुमार, विरेन्द्र पटेल आदि शिक्षकों ने संबोधित किया। इस अवसर पर रजन पुंडीर, सुभाष सिंह, शिव प्रताप सिंह, मदनपाल, सुनील कुमार शर्मा, संजय कुमार, प्रतिभा वर्मा, बिजेंद्र बहादुर सिंह, सनील कुमार गोलय, धर्मपाल सिंह समेत कई वरिष्ठ शिक्षकगण उपस्थित रहें।