undefined

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंसूरपुर खतौली काँवड़ मार्ग का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने कांवड डयूटी में लापरवाही मिलने पर 9 अधिकारियों से स्पष्टीकरण करने के निर्देश। कांवड डूयूटी मे लापरवाही पर होगी कड़ी कार्यवाही।

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मंसूरपुर खतौली काँवड़ मार्ग का किया निरीक्षण
X

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अधिकारियो के साथ मंसूरपुर, खतौली कांवड मार्ग का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत कावंड़ मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की लाइव फुटेज को चेक किया गया तथा ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को निर्देशित किया गया कि कैमरों पर 24 घंटे सतर्क दृष्टि रखते हुए निगरानी करे तथा कोई भी संदिग्ध व्यक्ति/वाहन दिखने पर तत्काल अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराये। यदि किसी कांवड़ यात्री के साथ कोई अप्रिय घटना होती है अथवा उनकी तबीयत खराब होती है, तो तत्काल इसका संज्ञान लेकर अतिशीघ्र सहायता उपलब्ध करायी जाए।



जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने कांवड डयूटी में लापरवाही बरतने पर 9 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने बताया कि कपिल कुमार उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, अनुरोध सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी (विकास खण्ड सदर) सतीश कुमार उप राजस्व अधिकारी नलकूप खण्ड, राजेन्द्र कुमार सा0 विकास खण्ड अधिकारी चरथावल, किरणपाल मण्डी सहायक कृषि उत्पादन मण्डी समिति मु0 नगर, अनिल कुमार वर्मा अवर अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, शशांक मलिक ग्राम पंचायत अधिकारी भैसी विकास खण्ड खतौली, अनिल कुमार अधिशासी अभियन्ता नलकूप खण्ड, उधम सिंह अवर अभियन्ता मु0 नगर खण्ड गंगा नहर मुजफ्फरनगर से स्पष्टीकरण लिया गया है।


जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी एवं शासन/प्रशासन द्वारा कांवड यात्रा को सकुशन समपन्न कराने के लिए कडे निर्देश दिये गये है और कांवड यात्रा डयूटी में शिथिलता एवं लापरवाही को गम्भीरता से लिये जाने के निर्देश दिये जा रहे है। उक्त सभी अधिकारियों द्वारा कांवड यात्रा जैसे आयोजन में अपनी डयूटीध्कार्य के प्रति लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना की गई है। उन्होने कडे निर्देश दिये कि तत्काल अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराना सुनिश्चत करे।


जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड यात्रा डयूटी में लापरवाही किसी भी स्तर पर क्ष्मय नही है। लापरवाही मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्व कडी कार्यवाही करते हुए शासन स्तर को भी इस सम्बन्ध में अवगत कराया जायेगा। उन्होने निर्देश दिये कि कांवड डयूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी अपने अपने डयूटी पांइट पर मुस्तैद रहे।








वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कांवड ड्यूटी में लगे समस्त पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए कि पूरे कांवड़ ड्यूटी के दौरान कांवड यात्रियों व आम जनता के प्रति उनका व्यवहार उच्च कोटि का होना चाहिए। रात्रि होने के कारण कांवडियों के आने.जाने वाले मार्गों पर विशेष सर्तकता, निगरानी रखे । कांवड़ मार्ग पर कावंड़ यात्रियों की सुरक्षा व सुगमता के लिए लगी बैरियर व्यवस्था को चेक किया गया तथा डियूटी प्वाइंट पर तैनात अधिकारियो को आवश्यक दिशा-निर्दश दिये गये।


निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वि0रा0 श्री अरविन्द कुमार मिश्र एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Next Story