undefined

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने जिला कारागार में कैदियों के लिए किया टेलीफोन बूथ का उद्घाटन।

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने  जिला कारागार में  कैदियों के लिए किया टेलीफोन बूथ का उद्घाटन।
X

मुजफ्फरनगर। जिला कारागार मुजफ्फरनगर में निरूद्ध बंदियों को उनके परिजनों से वार्ता कराये जाने हेतु कारागार में स्थापित प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम का उद्घाटन जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह द्वारा किया गया। साथ ही जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा कारागार चिकित्सालय में जाकर बीमार बंदियों को अपने हाथों से फल वितरण किये गये।


प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम उद्घाटन एवं फल वितरण के समय जिलाधिकारी के साथ नगर मजिस्ट्रेट अभिषक सिंह भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि कारागार में निरूद्ध लगभग 2000 बंदियों के प्रिजन इनमेट कॉलिंग सिस्टम पर रजिस्ट्रेशन करा दिये गये है, जिससे बंदी सप्ताह में पाँच बार अपने परिजनों से वार्ता कर सकते है।

जेल अधीक्षक द्वारा यह भी कहा गया कि कुछ बंदी कारागार में बंद होने के दौरान बहुत परेशान होते है, इस स्थिति में बंदियों द्वारा अपने परिजनों से वार्ता करने के उपरान्त बंदियों की मानसिक स्थिति भी ठीक बनी रहती है। इस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 चन्द्रगुप्त, जेलर कमलेष सिंह, उप जेलर सुरेन्द्र मोहन सिंह एवं मेघा राजपूत, फार्मासिस्ट शैलेन्द्र कुमार राही एवं अन्य कारागार स्टाफ आदि उपस्थित रहे।

Next Story