undefined

शादी समारोह में बज रहा था डीजे, अचानक गिर गई छत

ग्राम जटवाड़ा में बीती रात हुआ हादसा, मलबे में बच्चों सहित 10-12 लोग दबे, पुलिस ने बचाया

शादी समारोह में बज रहा था डीजे, अचानक गिर गई छत
X

मुजफ्फरनगर। गांव जटवाड़ा में देर रात शादी समारोह के दौरान बज रहे डीजे के बीच ही अचानक हादसा हो गया। शादी वाले परिवार के घर के एक कमरे की कच्ची छत डीजे की धमक के कारण अचानक ही गिर जाने से मलबे के नीचे बच्चों सहित 10-12 लोग दब गये। इनमें से मलबे में दबकर दो व्यक्ति समेत कई बच्चे घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों और दमकलकर्मियों के साथ मिलकर बचाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में कोई जनहानि होने की खबर नहीं है।

ककरौली थाना क्षेत्र के गांव जटवाड़ा में बुधवार की रात्रि में किसान मोहम्मद मुम्तियाज पुत्र अब्दुल के घर में उसके लड़के की शादी का समारोह चल रहा था। दूर दराज से भी रिश्तेदार आये हुए थे। रात्रि में घर में मंढा प्रोग्राम चल रहा था। इसके साथ ही डीजे बजाया जा रहा था। इस पर रिश्तेदार डांस भी कर रहे थे। डीजे की धमक के बीच ही अचानक मुम्तियाज के मकान के एक कमरे की कच्ची छत भरभराकर गिर गई। सीओ भोपा और थाना प्रभारी ककरौली मय फोर्स मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि रात्रि के समय ग्राम जटवाड़ा में एक मकान की छत गिरने की सूचना प्राप्त हुई। मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए राहत एवं बचाव कार्य शुरु कराया गया। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि मुम्तियाज पुत्र अब्दुल निवासी जटवाडा के लड़के के मंढा के कार्यक्रम के दौरान अचानक से घर की छत गिर गयी जिसमें 10-12 रिश्तेदार एवं बच्चे दब गए थे। पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता और दमकल कर्मियों के सहयोग से तत्परतापूर्वक बचाव कार्य करते हुए मलबे में दबे सभी लोगों एवं बच्चों को निकाल लिया गया। हादसे में शफाकत पुत्र मौसम निवासी जटवाडा, सलाउद्दीन उर्फ सोनू पुत्र गुलशेर निवासी कस्बा इंचौली मेरठ व उसकी 04 माह की बच्ची घायल हो गए। पुलिस द्वारा घायलों को उपचार हेतु सीएचसी जानसठ में भर्ती कराया गया, जहाँ से शफाकत को चोट ज्यादा होने पर जिला अस्पातल में रेफर किया गया है तथा घायल सोनू व उसकी बच्ची को प्राथिमक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी।

Next Story