undefined

डीएम ने तीरंदाज ज्योति को भेंट किया चार लाख कीमत का धनुष गिफ्ट

अब मुजफ्फरनगर की बेटी ज्योति बालियान टोक्यो जापान में होने जा रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही है।

डीएम ने तीरंदाज ज्योति को भेंट किया चार लाख कीमत का धनुष गिफ्ट
X

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नेशनल आर्चरी खिलाड़ी ज्योति बालियान को करीब चार लाख रुपये कीमत का धनुष देकर खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाया और नेशनल खिलाड़ी को आगे बढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित किया।

ज्योति बालियान पुत्री देवेंद्र बालियान निवासी ग्राम गोयला मुजफ्फरनगर कि रहने वाली राष्ट्रीय खिलाडी है। ज्योति ने राष्ट्रीय स्तर पर 18 गोल्ड मैडल और इंटरनेशनल लेवल पांच मैडल पर जीतकर देश का नाम रोशन किया है। 2018 में हुए एशियन गेम मंे ज्योति बालियान ने भाग लिया था। अब मुजफ्फरनगर की बेटी ज्योति बालियान टोक्यो जापान में होने जा रही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए तैयारी कर रही है। आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी ने ज्योति के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उसे ये उपहार स्वरूप दिया। खिलाड़ी ज्योति बालियान ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का इतना बड़ा उपहार देने पर हार्दिक आभार जताया। इस मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सूचना अधिकारी अनमोल त्यागी और आर्चरी खिलाड़ी ज्योति बालियान मौजूद रहे।

Next Story