चुनाव प्रेक्षक पहुंचे मुख्यालय, डीएम ने टीम के साथ किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। जनपद में नगरीय निकाय चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किये गये चुनाव प्रेक्षक रविवार को दोपहर बाद जिला मुख्यालय पहुंच गये। यहां डीएम ने उनका अपनी पूरी टीम के साथ स्वागत किया और इसके बाद अधिकारियों के साथ चुनाव प्रेक्षक ने मतदान और मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा की।
बता दें कि निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न करने के लिए जिलों में चुनाव प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। इसी कड़ी में जनपद में वरिष्ठ आईएएस रणवीर सिंह को चुनाव प्रेक्षक बनाया गया है। रविवार को वो जिला मुख्यालय पर पहुंचे। यहा मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन पर जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी अपनी पूरी टीम के साथ उनके स्वागत के लिए खड़े नजर आये। पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर डीएम अरविंद मल्लपा बंगारी ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद चुनाव प्रेक्षक ने सभी अधिकारियों का परिचय प्राप्त किया। बाद में जनपद में दस निकायों में हो रहे चुनाव को लेकर तैयारियों की समीक्षा की गयी। इस दौरान मुख्य रूप से एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रताप सिंह, एसपी क्राइम प्रशांत कुमार प्रसाद, तहसीलदार सदर अभिषेक शाही ने भी फूलों का बुके देकर उनका स्वागत किया। बता दें कि पहले यहां पर वरिष्ठ आईएएस आर रमेश कुमार को चुनाव प्रेक्षक बनाये जाने की खबर थी, लेकिन आज यहां आईएएस रणवीर सिंह चुनाव प्रेक्षक के रूप में आये हैं, जो मतदान और मतगणना की व्यवस्था पर नजर रखेंगे।