विद्युत विभाग ने लगाया मेगा कैम्प कई समस्याओं का हुआ समाधान

मुजफ्फरनगर। विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान कराने के साथ ही राजस्व की प्राप्ति के लिए पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अन्तर्गत पश्चिम के 14 जिलों के साथ मुजफ्फरनगर मुख्यालय पर भी मेगा कैम्प का आयोजन किया गया। यह कैम्प तीन दिनों तक आयोजित होगा और इसमें विद्युत उपभोक्ताओं को अनेक समस्याओं का एक ही प्लेटफार्म पर निस्तारण करने की सुविधा और सेवा प्रदान की जा रही है।
गुरूवार को मुख्य अभियंता पवन अग्रवाल ने नुमाइश ग्राउंड कैंपस में गुरूवार को विद्युत विभाग के तीन दिवसीय मेगा कैम्प का शुभारंभ किया। इस दौरान अधीक्षण अभियंता मनोज यादव ने उनका स्वागत किया और कैम्प में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी कराया। अधीक्षण अभियंता मनोज यादव ने बताया कि यह मेगा कैम्प तीन दिनों तक 15 से 17 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें उपभोक्ताओं की सभी समस्याओं का एक ही प्लेट फार्म पर निस्तारण होगा। अगर किसी उपभोक्ता का बिल अधिक आ रहा या बिल नहीं बन रहा या मीटर खराब है, मीटर बदलवाना लोड बढ़वाना है या फिर बकाया बिल जमा कराना है, या फिर इससे अलग कोई समस्या है तो सभी का निस्तारण कराये जाने की व्यवस्था की गई है। यह कैम्प सवेरे 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगा। उन्होंने जनपद के सभी विद्युत उपभोक्ताओं को इस मेगा कैंप का भरपूर लाभ उठाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उपभोक्ताओं को विभिन्न दफ्तरों के चक्कर काटने की परेशानी से भी बचाने का काम करेगा और समस्याओं का संतोषजनक समाधान होगा।