बच्चों के बीच विवाद में परिवार पर हमला

X
नयन जागृति20 Feb 2022 4:41 PM IST
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला निवासी गुलशाना ने शनिवार को पुलिस ऑफिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि शुक्रवार शाम उसने बेटे असलम को पांच सौ रूपये देकर दुकान से घर का सामान लाने के लिए भेजा था। दुकान पर जाते समय असलम से उक्त पांच सौ का नोट सड़क पर गिर गयाए जिसे गांव के ही एक लड़के ने उठा लिया। आरोप है कि रूपये वापस मांगने पर उक्त लड़के ने असलम के साथ मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया। इस पर गुलशाना जब उक्त लड़के के घर रूपये मांगने पहुंची तो आरोपियों ने उसके साथ गाली.गलौज कर दी। इसके बाद आरोपियों ने गुलशाना के घर पर हमला कर दियाए जिसमें कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा.बुझाकर शांत किया। पीडिता ने एसएसपी से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
Next Story