undefined

प्रशिद्ध उद्याोगपति के पुत्र प्रणव स्वरूप की हादसे में मौत

प्रशिद्ध उद्याोगपति के पुत्र प्रणव स्वरूप की हादसे में मौत
X

मुजफ्फरनगर। शहर के प्रशिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के युवा पुत्र प्रणव स्वरूप का एक हादसे में निधन हो गया। उनके निधन से उद्योगजगत में शोक छा गया। सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर के प्रशिद्ध उद्योगपति आलोक स्वरूप के पुत्र प्रणव स्वरूप कमल सिनेमा बिल्डिंग में चल रहे नव निर्माण का अवलोकन करने गए थे। उसी समय एक बीम टूटकर उन पर आ गिरा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें उपचार के लिये चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। प्रणव स्वरूप के निधन का समाचार फैलते ही उधोग जगत में शोक छा गया और शुभचिंतको का जमावडा उनके आवास पर लग गया।

Next Story