undefined

मुजफ्फरनगर मे किसान की करंट लगने से मौत, ग्रामीणो ने किया हंगामा

मुजफ्फरनगर मे किसान की करंट लगने से मौत, ग्रामीणो ने किया हंगामा
X

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव कादिपुर मे रात्री मे अपने खेत पर पानी चलाने गए किसान संजीव की 11000 वोल्ट करंट लगने से मौत हो गई। सुबह के समय जब परिजन खेतो पर पहुंचे तो परिजनो ने संजीव को मृत पाया। जिसके बाद परिवार मे कोहराम मच गया। जब इसकी सूचना ग्रामीणो को मिली तो मौके पर पहुंचकर ग्रामीणो ने मुहावजे की मांग की और शव नही उठने दिया।


ग्रामीणो का कहना है कि संजीव के मरने के बाद उसके परिवार पर आर्थिक संकट खडा हो जाएगा। मृतक किसान संजीव अपने पीछे एक बेटा और दो बेटी और परिवार को रोते-बिलखते हुए छोड गया है।


Next Story