undefined

जेब खर्च न मिलने पर की पिता की हत्या

गढी नौआबाद के खेतों में मिला था किसान देवेन्द्र उर्फ बिन्दर का शव, पुत्र सहित तीन हत्यारोपी गिरफ्तार

जेब खर्च न मिलने पर की पिता की हत्या
X

मुजफ्फरनगर। करीब एक सप्ताह पूर्व अपने ही खेतों में मृत पाये गये किसान की हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। किसान को उसके पुत्र ने केवल इस कारण मार दिया था कि वो उसको जेब खर्च देने में कंजूसी करता था। इस मामले में मृतक किसान पुत्र सहित तीन हत्यारोपी भौराकलां पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे हैं। पुलिस का कहना है कि किसान के बेटे ने ही अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी और फिर साथियों के साथ मिलकर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

पुलिस क्षेत्राधिकारी फुगाना देववृत वाजपेई ने बताया कि गुरूवार को थाना भौराकलां पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 हत्यारे अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि 20.07.2023 को किसान मनोज बालियान निवासी गढी नौआबाद द्वारा थाना भौराकलां पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए अवगत कराया कि 19.07.2023 को उनके चाचा देवेन्द्र उर्फ बिन्दर अपने पुत्र के साथ बैंक गये थे। वापस आते समय वह खेत में रुक गये तथा उनका पुत्र वापस घर आ गया। गांव के ही रहने वाले लोगों ने सूचना दी की देवेन्द्र उर्फ बिन्दर का शव खेत में पडा है जिसके गले में चादर लिपटी है। पुलिस ने आज हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए मृतक के पुत्र सहित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

सीओ ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त प्रशान्त ने बताया कि मैं और मेरा दोस्त कपिल मेरठ वैष्णो धाम कंकरखेडा मेरठ मे रहकर पढाई कर रहे है। मृतक देवेन्द्र उर्फ बिन्दर मेरे पिता जी थे जो काफी कंजूस थे तथा मुझे न तो पढ़ाई का खर्चा देते थे न ही मकान बनवाते थे, इसी बात पर अक्सर मेरी व मेरे पिता की लडाई रहती थी। परेशान होकर मैनंे अपने दोस्त कपिल से कहा कि वह मुझे अपने चाचा अतेन्द्र उर्फ अजेन्द्र से मिलवा दे। तेरा चाचा मेरे पिता की हत्या कर देगा और तेरे चाचा अतेन्द्र पर जो गाँव के लोगो का करीब साढे तीन लाख रूपया कर्जा है उसे मैं उतरवा दूँगा। योजना के तहत 19.07.2023 को मैं अपने पिता देवेन्द्र उर्फ बिन्दर को केवाईसी के काम से सिसौली ले गया तथा वापस आते समय खेत पर रुक गया जहां अतेन्द्र उपरोक्त पहले से ही मौजूद था। अतेन्द्र के साथ मिलकर मैने अपने पिता की हत्या गला दबाकर कर दी तथा शव को मौके पर छोडकर भाग गए। गिरफ्तार अभियुक्तों में प्रशान्त पुत्र स्व. देवेन्द्र निवासी ग्राम गढ़ी नौआबाद, अतेन्द्र उर्फ अजेंद्र पुत्र निर्भय सिंह निवासी ग्राम गढ़ी नौआबाद और कपिल पुत्र वीरेन्द्र निवासी ग्राम गढ़ी नौआबाद शामिल हैं। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अक्षय शर्मा, उप निरीक्षक रनवीर सिंह, कांस्टेबल सन्दीप डागुर और अश्वनी शामिल रहे।

Next Story