undefined

चितोडा के जल विद्युत उपकेन्द्र में लगी आग

चितोडा के जल विद्युत उपकेन्द्र में लगी आग
X


मुजफ्फरनगर। आज जनपद के एक जल विद्युत उपकेन्द्र में आग लग जाने के कारण कई विद्युत उपकेन्द्र फुंक गये। इससे विद्युत विभाग को काफी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ा।

प्राप्त समाचार के अनुसार आज गंग नहर चितोड़ा झाल के पास स्थित जल विद्युत उपकेन्द्र में भयंकर आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का पूरा बादल ही बन गया। यह धुएं काफी दूर तक दिखाई दे रहा था। कई गांवों में इस धुएं के कारण ग्रामीणों में खेतों में आग लगने की आशंका बनी तो वह जंगल की ओर भागे। बिजली घर में आग लगने की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गये थे। आग के कारण विद्युत उपकेन्द्र पर कई उपकरण फंुक गये। इससे क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी ठप्प हो गयी और विभागीय स्तर पर भी बड़ा नुकसान हुआ है। विद्युत विभाग के सूत्रों ने बताया कि बिजली घर में आग शाॅर्ट सर्किट के कारण लगी है। इसको लेकर जांच की जा रही है।

Next Story