undefined

इस वर्ष की पहली और अंतिम सोमवती अमावस्या 12 अप्रैल को, जानें इसका महत्वः पं. संजीव शंकर

इस वर्ष की पहली और अंतिम सोमवती अमावस्या तिथि 12 अप्रैल दिन सोमवार को है। महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष पंडित संजीव शंकर ने बताया कि पितरों के निमित्त यह अमावस्या विशेष मानी जाती है, वैसे अमावस्या तिथि 11 अप्रैल दिन रविवार सुबह 6.03 पर आ जाएगी जो 12 अप्रैल सुबह 8.00 बजे तक रहेगी।

इस वर्ष की पहली और अंतिम सोमवती अमावस्या 12 अप्रैल को, जानें इसका महत्वः पं. संजीव शंकर
X

मुजफ्फररनगर। इस वर्ष की पहली और अंतिम सोमवती अमावस्या तिथि 12 अप्रैल दिन सोमवार को है। महामृत्युंजय सेवा मिशन अध्यक्ष पंडित संजीव शंकर ने बताया कि पितरों के निमित्त यह अमावस्या विशेष मानी जाती है, वैसे अमावस्या तिथि 11 अप्रैल दिन रविवार सुबह 6.03 पर आ जाएगी जो 12 अप्रैल सुबह 8.00 बजे तक रहेगी। अतः सूर्योदय के समय अमावस्या होने के कारण यह तिथि सोमवती अमावस्या के रूप में बनाई जाने की प्रथा है। इस दिन हिंदू लोग गयाजी, पहवा, हरिद्वार इत्यादि तीर्थ पर जाकर अपने पितरों की गति का कार्य करते हैं। घर में रहकर भी गंगाजल मिश्रित जल से स्नान करना, व्रत रखना और शिव मंदिर दूध मिश्रित जल चढ़ाना अत्यंत शुभ माना गया है। पंडित संजीव शंकर ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल नवरात्रि भी 13 अप्रैल दिन मंगलवार से प्रारंभ हो जाएंगे। 13 अप्रैल को घट स्थापना का समय प्रातः 5.58 से 10.14 तक विशेष है, इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त 11.56 से 12.47 तक के बीच भी घट स्थापना की जा सकती है वहीं नवमी तिथि अर्थात रामनवमी पर्व 21 अप्रैल दिन बुधवार को रहेगा। रामनवमी का विशेष मुहूर्त दोपहर 11.02 से 13.38 तक अर्थात 2 घंटे 36 मिनट रहने वाला है।

इस प्रकार 13 अप्रैल दिन मंगलवार से हिंदू राक्षस नामक नव संवत्सर 2078 नव वर्ष भी प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर भगवा धर्म ध्वजा अपने घर पर लगानी चाहिए और घट स्थापना कर संपूर्ण वर्ष ऊर्जा प्राप्ति के लिए मां भगवती का पूजन करना चाहिए।

चैत्र नवरात्रि की तिथियां

पहला दिन- 13 अप्रैल 2021- शैलपुत्री

दूसरा दिन- 14 अप्रैल 2021- ब्रह्मचारिणी

तीसरा दिन- 15 अप्रैल 2021- चंद्रघंटा

चैथा दिन- 16 अप्रैल 2021- कूष्मांडा

पांचवां दिन- 17 अप्रैल 2021- स्कंदमाता

छठा दिन- 18 अप्रैल 2021- कात्यायनी

सातवां दिन- 19 अप्रैल 2021- कालरात्रि

आठवां दिन- 20 अप्रैल 2021- महागौरी

नौवां दिन- 21 अप्रैल 2021- सि(िदात्री

Next Story