undefined

सोलानी के उफान से आधा दर्जन गांवों में बाढ़

मौके पर पहुंचे डीएम-जिला पंचायत अध्यक्ष, एडीएम वित्त भी डटे रहे

सोलानी के उफान से आधा दर्जन गांवों में बाढ़
X

मुजफ्फरनगर। सोलानी नदी में आयी बाढ़ से आधा दर्जन गाँव में जलभराव के कारण भयावह स्थिति उत्पन्न हो गयी है। डीएम और जिला पंचायत अध्यक्ष अन्य अधिकारियों के साथ जायजा लेने के लिए गांवों में पहुंचे। एडीएम वित्त भी डटे हुए हैं, अब यहां पर आपदा प्रबंधन टीम को तैनात कर ग्रामीणों को निकाला जा रहा है।

बता दें कि निरन्तर हो रही भारी बारिश व उत्तराखंड क्षेत्र से छोड़े जा रहे पानी के कारण सोलानी व गंगा नदी उफान पर हैं। सोलानी नदी का पानी मुजफ्फरनगर खादर क्षेत्र के आधा दर्जन गाँवो में आ गया है तथा जंगल मे खड़ी फसलों को लगभग तबाह कर दिया है। कई गाँव का सम्पर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने तुरन्त आपदा प्रबंधन टीम को मौके पर तलब कर तत्काल राहत कार्य किये जाने के निर्देश दिए तथा बाढ़ में फँसे ग्रामीणों को आश्रय स्थल में सुरक्षित पहुॅचाने के निर्देश दिए।

जिले के ब्लाॅक मोरना क्षेत्र में बहने वाली सोलानी नदी में बाढ़ आ जाने से क्षेत्र के गाँव मजलिसपुर तोफीर, खैर नगर, महाराज नगर, सिताबपुरी सहित उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड सीमा पर बसे आधा दर्जन गाँवो में बाढ़ का पानी घुस गया है। दोनों राज्यों को जोड़ने वाले मोरना-लक्सर मार्ग जलमग्न हो जाने से मार्ग किनारे बसे गाँवो का सम्पर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है। बाढ़ की सूचना पर पहुँचे जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने आपदा प्रबंधन टीम को तलब कर ग्रामीण, बीमार व्यक्तियों, भैंसा बोगी को नाव द्वारा सोलानी के पुल तक लाने के पश्चात सुरक्षित स्थानों पर आश्रय दिलाये जाने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि शुकतीर्थ व मजलिसपुर तोफिर में सोलानी नदी के पुल के पास बाढ़ चैकी स्थापित की गयी। स्वास्थ्य सेवाओं को तत्काल प्रभाव से शुरू किया गया है। आश्रय स्थलों पर ग्रामीणों के रुकने एवं भोजन इत्यादि की व्यवस्था हेत उपजिलाधिकारी जानसठ को निर्देशित किया गया। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि पशुओँ के लिये हरे चारे की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायें। उन्होनें कहा कि बाढ़ का पानी उतर जाने के बाद फसलों के नुकसान का आंकलन कर हर सम्भव सहायता ग्रामीणों को उपलब्ध करायी जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एन0डी0आर0एफ0 की टीम को भी सूचित कर दिया गया है, आवश्यकता पडने पर टीम जल्द ही जनपद में राहत कार्य आरम्भ कर देगी।

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार सहित आपदा प्रबन्धन टीम मौजूद रही।

Next Story