पुरकाजी की ओर जा रहे हैं संभलकर जाएं, लगा है लम्बा जाम
आज प्रातः के समय से ही पुरकाजी एनएच 58 पर लम्बा जाम लग गया, जिस कारण यात्रियो को भयंकर गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पडा।

X
Dheer Singh30 May 2022 12:12 PM IST
मुजफ्फरनगर। आज प्रातः के समय से ही पुरकाजी एनएच 58 पर लम्बा जाम लग गया, जिस कारण यात्रियो को भयंकर गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पडा। यही हालात रोहाना टोल प्लाजा के भी रहे, जहां पर भी गाडियों की लम्बी-लम्बी कतारें देखने को मिली। यदि आप हरिद्वार जा रहे हैं तो पुरकाजी के जाम के मद्देनजर रोहाना से निकलना बेहतर होगा, क्योंकि पुरकाजी के मुकाबले रोहाना टोल प्लाजा पर कम जाम लगा है।
Next Story