मुजफ्फरनगर में सर्राफ के यहां से 80 लाख का सोना चोरी, मचा हडकम्प
शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी रामकुमार ज्वैलर्स के यहां से लगभग 80 लाख रूपये कीमत का सोना चोरी होने से हडकम्प मच गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसको लेकर पुलिस जांच पडताल में जुटी है।

X
Dheer Singh7 Nov 2021 11:47 AM IST
मुज़फ्फरनगर। शहर के प्रसिद्ध सर्राफा व्यापारी रामकुमार ज्वैलर्स के यहां से लगभग 80 लाख रूपये कीमत का सोना चोरी होने से हडकम्प मच गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद है, जिसको लेकर पुलिस जांच पडताल में जुटी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार व इस चोरी का पता तब चला जब उन्होंने पाया कि एक डिब्बा गायब है । इसमें सोने की चेन थी। इनकी कीमत 70 से 80 लाख रुपये बताई गई है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस जांच में जुटी हुई है। चोर का कारनामा सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गया। पुलिस घटना के खुलासे के लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सहारा ले रही है।
Next Story