undefined

नचिकेता स्कूल में समर कैंप का भव्य आयोजन

नचिकेता स्कूल में समर कैंप का भव्य आयोजन
X

गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक और मनोरंजक बनाने के उद्देश्य से नचिकेता स्कूल में आज दिनांक 26 मई से एक साप्ताहिक समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इस कैंप में विद्यार्थियों के लिए अनेक प्रकार की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेलकूद संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी। इसी के साथ थिएटर शो के आयोजन के लिए निशान्त कुमार जी (एक्टर रामायण जी. टी वी, इमेजिन टीवी) को भी आमंत्रित किया गया। जहां छात्रों ने उनसे एक्टिंग के हुनर सीखे ।


स्कूल प्रबंधन समिति के अनुसार, इस समर कैंप में बच्चों को खेलकूद, कला एवं शिल्प, नृत्य-संगीत, योग, कहानी पाठ, फोटोग्राफी, फायर लेस कुकिंग ,पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, इंग्लिश स्पीकिंग और ग्रुप एक्टिविटी जैसी विविध गतिविधियों का अनुभव कराया जाएगा। साथ ही, विद्यार्थियों को प्रकृति भ्रमण और टीम वर्क की भावना को भी प्रोत्साहित किया जाएगा।

स्कूल की उप- प्रधानाचार्या श्रीमती जसबीर कौर जी उप- प्रधानाचार्या (एडमिन) विक्की जैन जी ने बताया कि "समर कैंप बच्चों की रचनात्मकता को निखारने और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने का एक सुनहरा अवसर है। हम चाहते हैं कि विद्यार्थी अपनी छुट्टियों का आनंद लेते हुए कुछ नया सीखें।"

Next Story