undefined

पहली अप्रैल से बढ़ी जीएसटी दर हुई लागू, बढ़ेंगे ईटों के दाम

जिला व्यापार कर ज्वाइंट कमिश्नर ऑफिस में ईट निर्माता कल्याण समिति पदाधिकारियों और भट्टा मालिकों के साथ हुई बैठक में मौजूद अधिकारियों ने नए नियमों और बढ़ी हुई जीएसटी दरों से अवगत कराया।

पहली अप्रैल से बढ़ी जीएसटी दर हुई लागू, बढ़ेंगे ईटों के दाम
X

मुजफ्फरनगर। जिला व्यापार कर ज्वाइंट कमिश्नर ऑफिस में ईट निर्माता कल्याण समिति पदाधिकारियों और भट्टा मालिकों के साथ हुई बैठक में मौजूद अधिकारियों ने नए नियमों और बढ़ी हुई जीएसटी दरों से अवगत कराया। ज्वाइंट कमिश्नर राकेश यादव ने कहा कि अब 1 और 5 प्रतिशत की जगह 6 प्रतिशत बिना आईटीसी के और 12 प्रतिशत आईटीसी के साथ 1 अप्रैल से बढ़ी जीएसटी दरें लागू हो गई है। मौजूद सभी अधिकारियों ने कहा कि विगत वर्षों में जिन भट्टा मालिको ने कम जीएसटी जमा किया है उनकी जांच की जाएगी। इस पर समिति अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि जो लोग समय पर आशा के अनुरूप जीएसटी जमा कर रहे हैं, उनका उत्पीड़न नहीं होना चाहिए। जिस पर ज्वाइंट कमिश्नर एसके शुक्ला ने कहा कि ऐसे भट्टा मालिकों की जांच नहीं की जाएगी। मीटिंग में ज्वाइंट कमिश्नर राकेश यादव, ज्वाइंट कमिश्नर एसके शुक्ला ;एसआईबीद्ध, डिप्टी कमिश्नर अफसर हुसैन, समिति महामंत्री बलराम तायल, उपाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, अमरपाल पुनिया, धीरज राठी, प्रवीण को कुच्छल, अनुराग कुच्छल, मोहन राठी आदि भट्टा मालिक मौजूद रहे।

Next Story