undefined

मुजफ्फरनगर के कोविड हाॅस्पिटल में सुधरी व्यवस्था, जानिए नई वीडियो में अब क्या बोले कोरोना मरीज?

X

मुजफ्फरनगर। जनपद के कोविड एल-1 हाॅस्पिटल में अव्यवस्थाओं को लेकर वहां पर भर्ती कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की वीडियो वायरल होने के एक दिन बाद आज फिर से एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हुआ है। इसमें वहां पर आरोप लगाने वाले मरीज ही इस वीडियो में व्यवस्था सुधरने की जानकारी दे रहे हैं। वीडियो में इस मरीज से एक कर्मचारी सफाई होने के बारे में जानकारी ले रहा है।

बता दें कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज बेगराजपुर में कोविड 19 एल-1 हाॅस्पिटल बनाया गया है। यहां पर जनपद में पाये गये कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का उपचार यहीं पर किया जा रहा है। शनिवार को इस हाॅस्पिटल में कोरोना वार्ड 609 में भर्ती 21 मरीजों के साथ एक कोरोना मरीज 65 वर्षीय सुभाष सैनी एडवोकेट ने वीडियो वायरल करते हुए वार्ड में गन्दगी और ठण्डा खाना दिये जाने के साथ ही अन्य अव्यवस्था को लेकर सवाल उठाये थे। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया था। रविवार को कोरोना पेशंेट सुभाष सैनी को ही कोरोना वार्ड में वीडियो वायरल हुआ है। इसमें वह वार्ड में व्यवस्था को लेकर प्रशंसा करते नजर आते हैं। वीडियो बनाने वाला उनसे वार्ड में सफाई और भोजन आदि को लेकर सवाल करता है तो वह वार्ड में सफाई व्यवस्था से संतुष्ट होने के साथ ही खाना गरम मिलने की बात कहते हैं। वह बेड पर बैठे हैं और उनके सामने ही भोजन का बन्द पैकेट भी रखा हुआ नजर आता है। वह वार्ड में सफाई के लिए कहते हैं कि सीएमओ से अनुरोध है कि वार्ड में सफाई दो बार करायी जानी चाहिए। वीडियो बनाने वाला कहता है कि आज वार्ड में दो बार ही सफाई हुई है, तो सुभाष सैनी इसकी पुष्टि भी वीडियो में कर रहे है।

Next Story