त्यौहारी सीजन में जाम से कर्राह उठी शहर की सडकें, नागरिक बेहाल
त्यौहारी सीजन के चलते एवं गत दिवस मंगलवार के दिन साप्ताहिक बंदी होने के कारण आज बाजार खुलते ही शहर की सभी सडकों पर पूरे दिन जाम लगा रहा, जिस कारण नागरिक बुरी तरह से परेशान रहें। जाम खुलवाने के लिये ट्रैफिक पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पडी, किन्तु नागरिकों को जाम से मुक्ति नहीं मिल सकी।

मुजफ्फरनगर। त्यौहारी सीजन के चलते एवं गत दिवस मंगलवार के दिन साप्ताहिक बंदी होने के कारण आज बाजार खुलते ही शहर की सभी सडकों पर पूरे दिन जाम लगा रहा, जिस कारण नागरिक बुरी तरह से परेशान रहें। जाम खुलवाने के लिये ट्रैफिक पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पडी, किन्तु नागरिकों को जाम से मुक्ति नहीं मिल सकी।
मिली जानकारी के अनुसार त्यौहारी सीजन की श्रृंखला के चलते आज बाजारों में खरीददारों की खासी भीड देखने को मिली। गत दिवस मंगलवार के दिन साप्ताहिक बंदी होने के कारण आज बाजारों में काफी रौनक देखने को मिली। यही कारण रहा है कि शहर में ग्राहकों की खासी भीड बढ जाने के कारण शहर की सडकें आज पूरे दिन जाम से कर्राहती नजर आई। शिव चौक, भगत सिह रोड, रूडकी रोड, अंसारी रोड, कोर्ट रोड, महावीर चौक और प्रकाश चौक पर आज पूरे दिन जाम ही जाम नजर आया। जाम से मुक्ति के लिये खडे रहने के अलावा नागरिकों को कुछ सूझ ही नहीं रहा था। शहर की गलियों के जानकार लोग तो छोटी-मोटी गलियों से होकर गुजरते नजर आये, किन्तु इन छोटी-मोटी गलियों में भी पूरे दिन जाम की स्थिति देखने को मिली। नागरिकों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिये ट्रैफिक पुलिस के जवान पूरे दिन खासी मशक्कत करते रहे, किन्तु इसके बावजूद भी जाम की स्थिति जस की तस बनी रही। अधिकांश नागरिकों का कहना है कि अब त्यौहारी सीजन सर पर है, इसलिए जिला प्रशासन को मंगलवार और रविवार की साप्ताहिक बंदी से दुकानदारों को छूट दे देनी चाहिए।