करंट लगने से मासूम हारान की मौत

X
Sachin Gautam14 Oct 2021 4:40 PM IST
मुजफ्फरनगर। एक गांव में पानी गरम करने के लिए बाल्टी में लगाई गई इलेक्ट्रिक रॉड में आये करंट के कारण एक मासूम की दुःखद मौत हो जाने के कारण परिवार में कोहराम मच गया। मासूम बच्चे को गमगीन माहौल में सुपुर्देे खाक कर दिया गया।
प्राप्त समाचार के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव खाइखेड़ा में नदीम का 9 माह का पुत्र हारान खेल रहा था। इसी बीच घर में गत देर शाम बाल्टी में पानी गरम करने के लिए परिवार की महिला ने इलेक्ट्रिक रॉड लगाकर स्विच ऑन कर दिया। इसी बीच वहां पर खेल रहा मासूम हारान भी इस बाल्टी के पास जा पहुंचा और उसने रॉड को पकड़ लिया। रॉड में उतरा करंट इस बच्चे के लिए जानलेवा साबित हुआ। करंट से हारान की मौत होने पर परिवार में विलाप शुरू हो गया। शोर सुनकर आसपास के लोग भी वहां पहुंचे। गमगीन माहौल में मासूम हारान के शव को सुपुर्दे खाक कर दिया गया।
Next Story