undefined

आईपीएस अभिषेक का अभियान शिकंजा- एक दिन में दो टाॅप टेन सहित 29 गिरफ्तारियां

आईपीएस अभिषेक का अभियान शिकंजा- एक दिन में दो टाॅप टेन सहित 29 गिरफ्तारियां
X

मुजफ्फरनगर। जनपद को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसएसपी अभिषेक यादव का शिकंजा कसता जा रहा है। कप्तान के निर्देशन में मुजफ्फरनगर पुलिस अपराधियों और बदमाशों पर कहर ढहाने में जुटी हुई है। गुरूवार को एक ही दिन में 11 थाना पुलिस द्वारा 29 अपराधियों की गिरफ्तारियां कर बदमाशों में हलचल मचा दी है। पुलिस द्वारा आज हासिल की गयी उपलब्धियों में दो टाॅप टेन बदमाशों को दबोचने के साथ ही तीन अवैध असलहा तस्करों की गिरफ्तारी और दो तमंचा फैक्ट्री का पर्दाफाश भी शामिल है। एक दिन में 29 बदमाशों की गिरफ्तारी के साथ मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही निरंतर जारी है। पुलिस विभाग से प्राप्त हुई सूचना के अनुसार आज एसएसपी अभिषेक यादव के मार्गदर्शन में थाना पुलिस द्वारा निम्न प्रकार सफलता अर्जित की गई है. बुढ़ाना थाना द्वारा एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त जिसमे 2 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गए . वही तितावी थाना द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त की गयी और 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया . वही तितावी थाना द्वारा टॉप-10 व गैंग लीडर (IF-300) भी गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 01 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए . इसके साथ साथ ही 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गए . थाना ककरौली द्वारा भी एक टॉप-10 अभियुक्त गिरफ्तार किया गया जिसके पास 1 तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुए और 3 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गए ।थाना कोतवाली नगर दवरा भी 1 अभियुक्त अवैध नशीले पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 3 किलो 100 ग्राम डोडा पाउडर बरामद हुआ। नगर कोतवाली में ही एक अभियुक्त अवैध शराब सहित 2 वांछित अभियुक्त भी गिरफ्तार किया गए । वही थाना खतौली ने भी दो अभियुक्त अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। थाना जानसठ द्वारा एक अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया गया . थाना मीरापुर द्वारा एक जुआरी के साथ साथ दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किये गए। वही थाना भोपा द्वारा एक अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार। थाना नई मण्डी द्वारा २, मन्सूरपुर द्वारा 1, रामराज द्वारा 4 वांछित अभियुक्त गिरफ्तारकिये गए ।

Next Story