स्टेशन को सुन्दर दिखाना पालिका की जिम्मेदारीः चैधरी
नार्दन रेलवे जीएम ने किया स्टेशन का निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्था में सुधार पर दिया जोर, स्टेशन के बाहर बनी दुकानों को हटाने के लिए पालिका प्रशासन को प्रपोजल भेजेगा रेलवे

मुजफ्फरनगर। उत्तर रेलवे के महानिदेशक ने आज डिवीजन के दूसरे अधीनस्थ अफसरों के साथ दिल्ली-देहरादून रेलवे खंड ;सैक्शनद्ध का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर भारी हलचल नजर आई। रेलवे महानिदेशक स्पेशल निरीक्षण यान से यहां पहुंचे थे, उन्होंने स्टेशन पर काफी देर समय बिताया और पैदल भ्रमण करते हुए सुरक्षा एवं व्यवस्था को परखा। इस दौरान मिली छोटी मोटी खामियों को सुधारने के निर्देश स्टेशन अधीक्षक को दिये। उन्होंने स्टेशन के बाहर एंट्रेंस पर बनी पुरानी दुकानों और शौचालय को हटाये जाने को लेकर कहा कि रेलवे इसके लिए पालिका प्रशासन को प्रपोजल भेजेगा, लेकिन यह कार्य पालिका को अपने विवेक से जनहित और शहर को सुन्दर स्वरूप देने के लिए भी करना चाहिए, इसमें सभी से सहयोग मांगा। यहां से वो सहारनपुर के लिए रवाना हो गये।
उत्तर रेलवे के महानिदेशक शोभन चैधरी गुरूवार को स्पेशल निरीक्षण यान में सवार होकर दिल्ली से पूरी टीम के साथ सैक्शन का रूट चार्ट जानने और समस्याओं एवं व्यवस्थाओं को परखने के लिए औचक निरीक्षण पर निकले। वो यहां पहुंचे तो स्टेशन अधीक्षक अशोक यादव ने उनका अपनी टीम के साथ स्वागत करते हुए स्टेशन और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कराया। रेलवे महानिदेशक शोभन चैधरी ने अपनी टीम के साथ पूरे रेलवे स्टेशन और जीआरपी थाने, वेटिंग रूम, टिकट घर, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, पेयजल व्यवस्था, जनसुविधा सहित अन्य व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन से बाहर मुख्य प्रवेश द्वार तक पैदल भ्रमण करते हुए वहां पर पार्किंग और आवागमन की अन्य व्यवस्थाओं को भी परखा। इसके साथ ही मुख्य द्वार पर बनी दुकानों और शौचालयों को भी देखा। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई को लेकर भी जोर दिया गया। निरीक्षण को लेकर उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उनका आज कोई विशेष निरीक्षण नहीं था, सैक्शन में क्या चल रहा है, वही देखना था। कहां पर समस्या कम हैं, कहां पर ज्यादा हैं और इनका समाधान किस प्रकार से किया जा सकता है, इसी को परखना था। कोरोना काल के कारण यहां पर रेलगाड़ियां बंद हुई थी, इनको धीरे धीरे आवश्यकता को देखते हुए चलाया जा रहा है। अभी तक हम 90 प्रतिशत ट्रेनों को चला पाये हैं। रेलवे स्टेशन के एंट्रेंस पर बनी दुकानें रेलवे की भूमि पर नहीं है। शहर और स्टेशन की सुन्दरता को देखते हुए यह नगरपालिका परिषद् की जिम्मेदारी है कि वो एंट्रेंस के जो भी अवरोधक हैं, उनको समाप्त कराये और स्टेशन की सुन्दरता को बढ़ाने में सभी सहयोग करें। रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए प्रतिदिन नियमित रूप से चैकिंग करें। अवैध पार्किंग पर अंकुश लगाया जाये, ऐसे ही निर्देश हमने स्टेशन अधीधक को दिये हैं। स्टेशन का उद्घाटन तो उसी दिन हो चुका है, जबसे इसको जनता के उपयोग के लिए खोला गया है। यहां पर अभी भी छोटे छोटे कार्यों का होना बाकी है। उसकी लिस्टिंग की गयी है। स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पंखे नहीं लग पाये हैं, उनको जल्द लगवाया जायेगा। इसके साथ ही स्टेशन को राष्ट्र और जनता को समर्पित करने के लिए जल्द ही समारोह कर लोकार्पण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि सरवट रेलवे क्रासिंग पर जाम आदि की जो भी समस्या है, उसको दूर करने के लिए जो भी आवश्यक होगा रेलवे कदम उठायेगा। जल्द ही यहां पर कुछ कार्य कराने की स्वीकृति पर विचार किया जा रहा है। फाटक का चैडीकरण करने की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ और समाधान सोच विचार किया जा रहा है। दिल्ली से चलकर हमने कई छोटे बड़े स्टेशनों को देखा है, वहां से यहां तक कई खामियां मिली हैं, जिनको दूर करने के निर्देश सम्बंधित को दिये गये हैं।
स्टेशन अधीक्षक अशोक चैधरी ने बताया कि रेलवे महानिदेशक का रूटीन निरीक्षण ही था, जो पहले पांच साल में एक बार होता रहा है, लेकिन चूंकि मौजूदा महानिदेशक ने हाल ही में चार्ज संभाला है तो सैक्शन की व्यवस्था और जानकारी के लिए उनके द्वारा डिवीजन के अन्य अफसरों के साथ निरीक्षण किया है। उन्होंने बताया कि आज दैनिक यात्रियों ने महानिदेशक से मिलकर यहां पर दिल्ली अंबाला रूट पर चलने वाली डाउन 54339 ट्रेन को शुरू कराने और कोहरे के कारण बंद की गयी डीएम ट्रेन को अप-डाउन दोनों रूट पर संचालन खोलने की मांग की गयी है। इस दौरान महानिदेशक शोभन चैधरी के साथ एडीआरएम इन्फ्रास्टक्चर, आपरेटिंग मैनेजर दिवाकर झा और डीसीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।