undefined

जैन मित्र मंडल ने आयोजित किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर

श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र वहलना में परीक्षण कराने के लिए उमड़े नेत्र रोगी, 115 का ऑपरेशन के लिए चयन

जैन मित्र मंडल ने आयोजित किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर
X

मुजफ्फरनगर। समाजसेवा की कड़ी में जैन मित्र मंडल के द्वारा वरदान धर्मार्थ नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के सहयोग से गुरूवार को निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान अपने नेत्रों की जांच कराने और विशेष चिकित्सकों से उपचार परामर्श पाने के लिए शिविर में सैंकड़ों रोगियों की भीड़ उमड़ी नजर आई। इस शिविर में मोतियाबिन्द पाये जाने पर लोगों के निःशुल्क आॅपरेशन की व्यवस्था की गयी और उनका उपचार भी निःशुल्क कराया गया। उनको गाजियाबाद अस्पताल में भेजने और वहां रहने, उपचार, खाने तथा वापस यहां छोड़ने की व्यवस्था, दवाई आदि भी निःशुल्क उपलब्ध कराया गया।

जैन मित्र मंडल द्वारा श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र वहलना में आज वरदान नेत्र सेवा संस्थान गाजियाबाद के सहयोग से आंखों का विशाल निःशुल्क शिविर आयोजित किया गया। जैन मित्र मण्डल के पदाधिकारी मित्र महिपाल जैन ने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में रोगियों के नेत्रों की जांच, परामर्श और दवाईयों के साथ ही शुगर एवं बीपी की जांच की निःशुल्क व्यवस्था कराई गयी थी। इस शिविर में 286 नेत्र रोगियों की आंखों की जांच विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा की गयी और इनमें से 115 नेत्र रोगियों को मोतियाबिन्द पाये जाने पर निःशुल्क ऑपरेशन के लिए चुना गया। उन्होंने बताया कि इन सभी मरीजों का आॅपरेशन, चश्मा, दवाई व खाना आदि सभी निःशुल्क होगा। ज्ञात रहे कि जैन मित्र मंडल आंखों का कैम्प काफी वर्षों से आयोजित करता आ रहा है। इस चिकित्सा शिविर में मुख्य रूप से महिपाल जैन, कंवर सैन जैन, डाॅ. हरेन्द्र कुमार जैन, कुलदीप जैन, जिनेन्द्र कुमार जैन एडवोकेट, सुखमाल चन्द्र जैन, सुनील कुमार जैन, रविन्द्र कुमार जैन, सुभाष चन्द्र जैन, गुणपाल जैन, प्रवीण जैन आदि का विशेष सहयोग रहा।

Next Story