undefined

हापुड़ में लेखपाल की दर्दनाक मृत्यु पर खतौली के लेखपाल संघ का रोष एसडीएम को सौंपा 4-सूत्रीय मांग-पत्र

हापुड़ में लेखपाल की दर्दनाक मृत्यु पर खतौली के लेखपाल संघ का रोष एसडीएम को सौंपा 4-सूत्रीय मांग-पत्र
X

खतौली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ की तहसील खतौली उपशाखा ने सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंच कर हापुड़ में कथित दमनात्मक व्यवहार के चलते लेखपाल की हुई हृदयाघातजनित मृत्यु पर कड़ी नाराज़गी जताई और दोषी के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की मांग की। संघ के अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में उपाध्यक्ष सुधीश कुमार, मंत्री विजय कुमार, सह-सचिव अमित राणा, कोषाध्यक्ष अजेन्द्र कुमार और लेखा परीक्षक शालिनी शर्मा सहित दर्जनों लेखपालों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि हापुड़ के जिलाधिकारी द्वारा बेवजह सार्वजनिक मंच से लेखपाल सुभाष मीणा को अपमानित किया गया, जिससे मानसिक दबाव के कारण उनकी मृत्यु हो गई। संघ पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ अधिकारियों में “पब्लिसिटी पाने की इच्छा” से अधीनस्थ कर्मचारियों को खुलेआम फटकारने की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जिसका परिणाम कर्मचारी और उनके परिवार भुगतते पड़ते हैं। लेखपाल संघ ने राज्य सरकार से चार प्रमुख मांगें रखीं जिनमें

आर्थिक सहायता — मृतक के आश्रितों को तत्काल उदार आर्थिक पैकेज दिया जाए, परिवार के उपयुक्त सदस्य को शीघ्र सरकारी सेवा में नियुक्त किया जाए। जांच रिपोर्ट जल्द सार्वजनिक कर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कदम उठाए जाएं। सभी स्तरों के अधिकारियों को अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ मानवीय और सम्मानजनक बर्ताव के सख्त निर्देश दिए जाएं; साथ ही प्रदेश-स्तरीय आदेशों के अनुरूप प्रत्येक माह कर्मचारी संघों के साथ समाधान-परक बैठकें अनिवार्य की जाएं।

एसडीएम खतौली ने ज्ञापन प्राप्त कर आश्वासन दिया कि मांग-पत्र को जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर एवं उच्चाधिकारियों तक तुरंत प्रेषित किया जाएगा तथा संघ की चिंताओं से शासन को अवगत कराया जाएगा।

Next Story