undefined

स्कूल टीचर सहित तीन युवतियों का अपहरण

स्कूल टीचर सहित तीन युवतियों का अपहरण
X

मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से एक स्कूल टीचर सहित तीन युवतियो का अपहरण कर लिया गया। तीनों मामलों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। मीरापुर थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कस्बे के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री कस्बे के ही एक स्कूल में टीचर है। रिपोर्टकर्ता ने बताया कि उसकी पुत्री स्कूल में बच्चों को पढ़ाने गई थी, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। काफी तलाश करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

चरथावल क्षेत्र से भी दो युवतियों का अपहरण कर लिया गया, दोनों मामलों की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई गई है। चरथावल थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में गांव टांडा निवासी युवक ने आरोप लगाया कि तितावी थाना क्षेत्र के गांव धौलरी निवासी अंकित पुत्र वीर सिंह उसके गांव के शिवा पुत्र रामकुमार व सुधा पत्नी विक्की की मदद से उसकी बहन का अपहरण कर ले गया है। उसकी बहन घर से सोने चांदी के गहने व नकदी भी ले गई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है। चरथावल थाने पर ही दर्ज कराई गई रिपोर्ट में नई बस्ती निवासी व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री घर का सामान लेने बाजार गई थी, जिसके बाद उसकी पुत्री घर वापस नहीं लौटी और लापता हो गई। काफी तलाश करने के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्धअपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाई शुरू कर दी है।

Next Story