undefined

मुजफ्फरनगर में आज मिले 44 केस जानिए कहां कहां पहुंचा कोरोना

मुजफ्फरनगर में आज मिले 44 केस जानिए कहां कहां पहुंचा कोरोना
X

मुजफ्फरनगर। जनपद में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार गहरा रहा है अगस्त के महीने में पहले ही दिन से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक लगातार मिलते रहे हैं आज जनपद में कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 44 रही है इसके साथ ही जनपद में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 364 हो चुकी है सीएमओ डॉक्टर प्रवीन चोपड़ा के अनुसार जनपद में प्राप्त हुई कोविड-19 जांच रिपोर्ट मैं 44 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं इनमें से कुछ पॉजिटिव केस गांधी कॉलोनी में भी मिले हैं आज भी शहर से लेकर देहात क्षेत्र तक कोरोना संक्रमण का बड़ा प्रभाव देखने को मिला है आज मिले संक्रमितों में से 1 बिजोपुरा, 1 सूजड़ू, 1 जतमुझेड़ा, 1 दतियाना, 1 आवास विकास (खतौली), 2 बेगराजपुर मेडिकल कालेज, 4 जौला, 3 बुढ़ाना, 2 ज़िला कारागार, 1 प्रेमपुरी, 1 कृष्णापुरी, 1 जैन मिलन विहार, 4 नई मंडी, 1 सदर कोतवाली, 3 साकेत, 1 गांधी नगर, 4 गांधी कॉलोनी, 1 इंद्रा कॉलोनी, 1 सर्कुलर रोड, 3 ठाकुर द्वारा, 1 रामपुरी, 1 आर्यपुरी, 1 आबकारी मोहल्ला, 4 ज़िला महिला चिकित्सालय से है

Next Story